Menu
blogid : 7002 postid : 1381535

मां का सपना पूरा करने के लिए क्रिकेटर बने पुजारा, फ्री में देते हैं क्रिकेट की ट्रेनिंग

टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। 25 जनवरी, 1988 को गुजरात के राजकोट में चेतेश्वर पुजारा का जन्म हुआ था। पिता अरविंद पुजारा और मां रीमा पुजारा ने बेटे के पांव पालने में ही देख लिए थे। चेतेश्वर की प्रतिभा पहचानते हुए पिता अरविंद और मां रीमा ने उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। तो चलिए जानते हैं आखिर कैसे बने पुजारा भारत के दूसरे वॉल के नाम से जाने जाते हैं।




cover




मां की दुआएं

पुजारा की इस सफलता के पीछे जितनी उनकी मेहनत हैं उससे कहीं ज्यादा उनकी मां रीना की दुआएं हैं। पुजारा ने एक बार कहा था कि मां मुझे देश के लिए खेलते देखना चाहती थीं, लेकिन जिस दिन मुझे ये मौका मिला, उस दिन अफसोस मेरी मां मेरे साथ नहीं थीं।




pujara





मां का सपना पूरा करना एकमात्र मकसद

बता दें कि रानी पुजारा को कैंसर था और जब 2005 में अंडर-19 का मैच खेल कर लौटे तो उन्हें पता चला कि मां अब इस दुनिया में नहीं हैं।बस उसके बाद से ही पुजारा की लाइफ का एक ही मकसद था, मां के सपने को पूरा करना और वो सपना मां की मौत के बाद पांच साल बाद पूरा हुआ। इसलिए पुजारा के लिए क्रिकेट केवल एक खेल नहीं बल्कि एक पूजा है।




2pujara




पिता बेहद अनुशासित और सख्त कोच

पुजारा ने कहा था कि मेरे पिता अरविंद पुजारा बेहद अनुशासित और सख्त कोच हैं, हम आज भी फोन पर खेल के तकनीकी पक्षों की चर्चा करते हैं, सच कहूं तो वो ही मेरे गुरू और मेंटर हैं।




Cheteshwar Pujara12





ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 की घरेलू सीरीज

टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 की घरेलू सीरीज के दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में पदार्पण किया। घायल वी वी एस लक्ष्मण के स्थान पर शामिल पुजारा पहली पारी में केवल तीन गेंदों का सामना कर एक चौके की सहायता से चार रन बनाकर आउट हो गये थे।




jpeg




पुजारा के पास कमाल की टेक्निक है

अगस्त 2012 में पुजारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए टेस्ट मैच में 159 रन बनाकर अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था। पुजारा आज भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप प्लेयर्स में से एक हैं। कमाल की टेक्निक और शांत स्वभाव उन्हें अलग पहचान दिलाती है। पुजारा ऐसे पांचवें भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिसने अपनी पहले ही मैच में चौथी पारी में अर्द्धशतक बनाया।



Cheteshwar-




पिता और चाचा के नाम पर क्रिकेट अकादमी

चेतेश्वर पुजारा, उनके पिता अरविंद पुजारा और चाचा बिपिन पुजारा ने राजकोट में चेतेश्वर पुजारा के नाम से एक क्रिकेट अकादमी भी खोली है। राजकोट से लगभग 16 किलोमीटर दूर इस अकादमी में युवा खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।




9-pujara-academy-1





जल्द बनने वाले हैं पिता




Cheteshwar-Pujara




13 फरवरी, 2013 को चेतेश्वर ने अपनी दोस्त पूजा पाबरी से शादी की, पूजा भी बिजनेस स्टडीज में अपनी पढ़ाई कर चुकी हैं। चेतेश्वर ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वो पिता बनने वाल हैं।…Next




Read More:

इन 4 मौकों पर ताश की तरह बिखर गई टीम इंडिया की बल्लेबाजी, शर्मनाक हैं रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके इन धाकड़ खिलाड़ियों पर IPL में बरस सकता है पैसा

जब मैदान पर इस भारतीय क्रिकेटर को लड़की करने लगी किस, कमेंटेटर करने लगा था गिनती

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh