Menu
blogid : 7002 postid : 1370802

कभी आत्महत्या करना चाहते थे सुरेश रैना, 200 रुपये के लिए खेला है क्रिकेट

सुरेश रैना किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, आज वो क्रिकेट जगत में एक मशहूर और जाना-माना चेहरा हैं। जब रैना फॉर्म में रहते हैं तो गेंदबाज उनसे खौफ खाते हैं, आईपीएल में भी रैना का बल्ला खुब गरजता है। रैना आज भल ही आसमान को छु रहे हों लेकिन सुरेश रैना को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जिन परेशानियों का सामना करना पड़ा उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। रैना कभी परिवार से दूर हॉस्टल में रहत थे और वो उस दौरान इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशीश भी की थी। भले आज वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन अभी क्रिकेट के जानकार लोग मानते हैं कि वह टीम में वापसी कर सकते हैं और उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है। खुद रैना अपनी वापसी को लेकर जमकर मेहनत कर रहे हैं। हालांकि अभी उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली है। लेकिन उम्मीद है कि वह टीम इंडिया में जल्द वापसी करेंगे। तो चलिए एक नजर ड़ालते हैं रैना के सफर पर।



cover raina




ट्रेन में पेपर बिछाकर सोते थे रैना

रैना मेरठ के रहने वाले हैं और अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए वो अपने घर से दूर हॉस्टल में जाकर रहते थे, लेकिन उन्हें यहां पर कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रैना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, वो एक बार ट्रेन से मैच खेलने जा रहे थे और टिकट नहीं थे जिस वजह से ट्रेन में नीचे पेपर बिछा कर वो सो गए। इस दौरान उन्हीं के साथ जा रहे किसी साथी ने बदामाशी में उनपर पेशाब कर दिया, उस वक्त रैना महज 13 साल के थे।



raina old





हॉस्टल मेें सीनियर ने रैना का किया परेशान

रैना खेल में बेहद अच्छे से जिस वजह से उनके सीनियर उनसे अच्छा व्यवहार नही करते थे, रैना के कोच उन्हें बेहद पंसद करते थे क्योंकि वो एक अच्छे खिलाडी थे। रैना को कई बार आधी निंद से उठा दिया जाता था और उनके उपर ठंडा पानी डाल दिया जाता था। साथ ही उनके खान में भी घास ड़ाल दी जाती थी, ताकि वो अच्छा खेल न दिखा सकें।





आत्महत्या करना चाहते थे रैना

एक बार रैना को हॉकी स्टिक से भी पीटा गया था, जिसके बाद रैना ने एक साल बाद ही हॉस्टल छोड़ दिया, लेकिन फिर रैना के भाई दिनेश ने दोबारा से उन्हें हॉस्टल पहुंचा दिया। रैना इस दौरान बेहद खराब मानिसक दौर से गुजर रहे थे, वो आत्महत्या करना चाहते थे लेकिन रैना उस वक्त अपने परिवार की मजबूरी समझते थे इसलिए वो वापस आ गए।



raina-dhoni



200 रुपये में गुुजारा करते थे रैना

रेना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि,जब हम लोग गांवों में क्रिकेट खेलने जाते थे तो हर कोई मुझे अपनी टीम में शामिल करना चाहता था। मुझे 4-5 छक्के मारने के 200 रुपए मिलते थे। मैंने उन रुपयों से स्पाइक शूज खरीदे थे। रैना के दिन तब फिर जब उन्हें एयर इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिला, 1999 में रैना को एयर इंडिया की तरफ से दस हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिली। जिसमें से रैना आठ हजार घर देते थे और खुद दो हजार में काम चलाते थे। घर पर कॉल करने के लिए एक कॉल के चार रुपए लगते थे, ऐसे में वो दो मिनट से ज्यादा बात नहीं करता था। इन सब घटनाओं की वजह से मुझे पैसों की कीमत समझ में आ गई।



raina02


धोनी के साथ जमीन पर सोते थे रैना

साल 2003 में रैना इंग्लैंड क्लब क्रिकेट खेलने गए, वहां उन्हें एक सप्ताह क्रिकेट खेलने के 250 पाउंड मिले। बाद में रैना ने साल 2005 में पहली बार भारत की टीम के लिए वनडे मैच खेला। रैना बताते हैं कि सीरिज से पहले कैम्प में महेंद्र सिंह धोनी के साथ रूम शेयर किया था। रैना जमीन पर सोते थे क्योंकि वे बेड यूज नहीं करते थे। धोनी भी जल्द ही उनके साथ नीचे सोने लगे। रैना बताते हैं कि धोनी ने उनके पास आकर कहा कि उन्हें भी बेड पर सोने की आदत नहीं है। आईपीएल रैना की जिंदगी में दूसरा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, उसके बाद रैना ने कभी पिछे पलटकर नहीं देखा। रैना आज न केवल एक अच्छे बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं बल्कि आईपीएल में वो गुजरात के बेहतरीन कप्तान भी  हैं।


rainadhoni




एक बेटी के हैं पिता



raina daughter



रैना ने साल 2015 में प्रियंका चौधरी से शादी कर ली, प्रियंका एम्सटर्डम के बैंक में आईटी प्रोफेशनल हैं। शादी के बाद भी प्रियंका अपना काम करती हैं और रैना अपने खेल पर ध्यान देते हैं। रैना साल 2016 14 मई को एक बेटी के पिता बने हैं जिसका नाम ग्रेसिया है, रैना ने अपनी बेटी के नाम का टैटू भी करवाया है।…Next


Read More:

धोनी समेत ये हैं दुनिया के 4 सबसे बेहतरीन विकेटकीपर

चैम्पियंस ट्रॉफी में विराट नहीं बल्कि इस देश के कप्तान है सबसे यंग, जानें 8 कप्तानों की उम्र

क्रिकेट इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे कम पारी में 100 छक्के

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh