Menu
blogid : 7002 postid : 1392205

कैफ ने अंडर-19 टीम के लिए जीता था विश्व कप, 4 साल की डेटिंग के बाद की थी सीक्रेट मैरिज

भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन फील्डरों में से एक रहे मोहम्मद कैफ से तो हर कोई वाकिफ है। भारतीय क्रिकेट के बेस्ट फील्डर्स में से एक मोहम्मद कैफ 1 दिसंबर को 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। लॉर्ड्स पर नेटवेस्ट फाइनल में जीत के बाद सौरव गांगुली का हवा में जर्सी लहराना आज भी क्रिकेट प्रेमियों की जेहन में ताजा है। दादा को यह मौका देने वाले उस मैच के हीरो मोहम्मद कैफ आज अपना अपना 38वां जन्मदिन मान रहे हैं। तो चलिए एक नजर ड़ालते हैं कैफ के सफर पर।

Shilpi Singh
Shilpi Singh1 Dec, 2018

 

cover

 

 

इलाहाबाद में हुआ है मोहम्मद कैफ का जन्म

भारतीय स्टार क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का जन्मदिन 01 दिसंबर 1980 को इलाहाबाद में हुआ था। उनके पिता मोहम्मद तारीफ रेलवे और उत्तर प्रदेश के लिए खेलते थे और उनके भाई मोहम्मद शरीफ मध्य  प्रदेश की क्रिकेट टीम में खेलते थे।

 

kaifn yuvi

 

अंडर-19 टीम के लिए जीता था विश्व कप

मोहम्मद कैफ उन भारतीय खिलाड़ियों में हैं, जिन्होंने शुरुआत तो बहुत अच्छी की, लेकिन अपने करियर को लंबा नहीं खींच सके। 2000 में जब इंडिया अंडर-19 टीम ने कैफ की कप्तानी में विश्व कप जीता, तो लगा कि भारत को भावी कप्तान मिल गया। लेकिन वह भारत के लिए मात्र 125 वनडे और 13 टेस्ट ही खेल पाए।

 

Mohammad

 

विश्वकप में 4 कैच लेकर बनाया रिकॉर्ड

अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए चर्चा में रहने वाले मोहम्मद कैफ के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है। विश्वकप के एक मैच में कैफ के नाम सबसे ज्यादा (4) कैच लेने विश्व रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 2003 के वर्ल्डकप में श्रीलंका के खिलाफ लिया था।

 

kaif-

 

गांगुली ने कैफ की वजह से लहराई थी जर्सी

क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर कैफ ने 2002 में नाबाद 87 रनों की पारी खेलकर भारत को इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। मैच जीतने के लिए भारत के सामने 326 रनों का बहुत ही मुश्किल लक्ष्य था। लेकिन टीम इंडिया के दो होनहार, मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह के इरादे कुछ और ही थे। दोनों ने मिलकर अंग्रेज गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी। युवी ने आउट होने से पहले 69 रनों की शानदार पारी खेली। इस जीत के हीरो मोहम्मद कैफ को करियर में पहली बार ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया। इसी मैच में गांगुली ने अपनी जर्सी हवा में लहराई थी।

 

mohd kaif

 

अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

मोहम्मद कैफ ने 28 जनवरी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने भारत के लिए अंतिम वनडे मैच 29 नवंबर 2006 साउथ अफ्रिका के खिलाफ खेला था। मोहम्मद कैफ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 125 वनडे मैच में 2 शातक और 17 अर्द्धशतक की बदौलत 2753 रन बनाएं। उनका वनडे में सर्वाधिक स्कोर 111* रहा है। मोहम्मद कैफ ने 2 मार्च 2000 में साउथ अफ्रिका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने भारत के लिए अंतिम टेस्ट 30 जून 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

 

kaif1

 

कैफ की पत्नी थी जर्नलिस्ट 

 

 

Mohammad-Kaif

 

कैफ की पत्नी पूजा यादव एक जर्नलिस्ट थी। नोएडा की रहने वाली पूजा को कैफ ने चार साल डेट किया और फिर दोनों ने 25 मार्च 2011 को पूजा से शादी रचाई थी। इन दोनों का कबीर नाम का एक बेटा भी है। मोहम्मद कैफ की पूजा यादव से मुलाकात एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। स्टार क्रिकेटर की वाइफ होने के बावजूद पूजा लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं।…Next

 

Read More:

रवि शास्त्री समेत ये हैं क्रिकेट की दुनिया के सबसे महंगे कोच, खिलाड़ी से कम नहीं है सैलरी

T20: हिसाब बराबर करने उतरेगा भारत, मिली हार तो सीरीज जीतेगा ऑस्ट्रेलिया

लगातार पांचवी बार महिला T20 फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड से होगा आखिरी मुकाबला

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh