
Posted On: 20 Oct, 2018 Sports में
1129 Posts
126 Comments
नवजोत सिंह सिद्धू भले ही अब टीवी पर न आते हों औ राजनीति में काम क रहों लेकिन। सिद्धू की शायरी और कमेंट्री के लोग दीवाने हैं. सिद्धू खेल हो या राजनीति हर जगह हरफनमौला रहे हैं। जितनी कामयाबी उन्होंने क्रिकेट में पाई, उतनी ही शोहरत उन्हें टीवी पर भी मिली है। डालते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातों पर एक नजर।
पंजाब रणजी टीम का रहे हिस्सा
पंजाब का शहर पटियाला में नवजोत सिंह सिद्धू का जन्म हुआ। स्कूल के दिनों में वह पटियाला के यदविंद्रा पब्लिक स्कूल और बारादरी गार्डन में घंटों क्रिकेट का अभ्यास किया करते थे। पटियाला के क्रिकेट स्टेडियम से युवा सिद्धू ने अपने क्रिकेट कॅरियर की शुरुआत की और जल्द ही वह पंजाब रणजी टीम से भी खेलने लगे।
वर्ल्ड कप के लिए चुना गया
नवजोत सिंह सिद्धू का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर 1983 से लेकर 1999 तक रहा था। उनकी किस्मत तब चमकी जब उनको 1987 के वर्ल्ड कप के लिए चुना गया। अपनी बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन के कारण उन्हें ‘Sixer Sidhu’ कहकर पुकारा जाता था।
2001 में कमेंटेटर बने
सिद्दू ने 2001 में भारत के श्रीलंका दौरे से बतौर कमेंटेटर अपने कॅरियर की शूरुआत की, उन्होंने लगभग हर बड़े मैच में अपनी आवाज दी। हर मैच में उनकी कमेंट्री फीस अलग-अलग रही है, आईपीएल में उन्होंने पूरे सीजन के करीब 22 करोड़ रुपये लिए थे। वहीं इतनी ही रकम उन्होंने स्टार वालों से भी ली थी।
इस शो से लाखों कमाते हैं सिद्दू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्दू सोनी टीवी पर आने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए हर हफ्ते 8-10 लाख रुपए चार्ज करते थे। कपिल के साथ सिद्दू कुछ सालों से जुड़े हुए हैं, हालंकि फिलहाल ये शओ बंद है लेकिन अगर ये शुरू होता है तो लोगों को सिद्दू का आने का इंतजार रहेगा।
प्यार को पाने के लिए धूप में खड़े रहते थे सिद्धू
सिद्धू ने अपने प्यार को हासिल करने में बहुत मेहनत की है। सिद्धू की पत्नी पेशे से डॉक्टर हैं और उन्हें शादी के लिए मनाने में सिद्धू को सालों तक इंतजार करना पड़ा। सिद्धू कई महीनों तक सड़क पर धूप में खड़े होकर नवजोत कौर सिद्धू का इंतजार करते थे, सिद्धू यहां इसलिए खड़े होते थे, क्योंकि इसी रास्ते से होकर उनकी पत्नी कॉलेज जाती थी।उनकी पत्नी सिद्धू को ‘शेरू’ के नाम से पुकारती हैं।
करोड़ों के घर में रहते हैं सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू करीब दो साल पहले अपने नए घर में अपने परिवार के साथ शिफ्ट हुए थे। 49 हजार 500 वर्ग फीट में बने इस आलीशान घर में स्विमिंग पूल, जिम और स्पा जैसी लग्जरी सुविधाएं हैं। इस घर को बनने में करीब तीन साल लगे थे, बताया जाता है कि इसे बनाने में सिद्धू ने करीब 25 करोड़ रुपए खर्च किए। घर के गार्डन के चारों ओर 100 से 600 साल पुराने पेड़ लगाए गए हैं।
शिवलिंग को सिंगापुर से मंगवाया
सिद्धू पूजा पाठ में यकीन करते हैं, इसलिए उन्होंने अपने घर की शोभा में चार चांद लगाने के लिए घर में एक शिवलिंग रखा है। इस शिवलिंग की खास बात यह है कि इसे सिंगापुर से मंगवाया गया है और खबरों की मानें तो इस शिवलिंग की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये है।
महंगी गाड़ियों का रखते हैं शौक
सिद्दू के पास 4 गाड़ियां है जिसमें 13 लाख की टोयोटा लैंडक्रूजर, 11.50 लाख की टोयोटा कोरोला, 4.60 लाख की एंबसेंडर और 13.40 लाख फोरेड एंडेवर। दो रेजिडेंशियल मकानों के मालिक हैं सिद्दू, एक की कीमत 60 लाख और दूसरे की 70 लाख है।
फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार कितना कमाते हैं सिद्दू
फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्दू की मौजूदा नेटवर्थ 11.84 करोड़ रुपए है। अक्टूबर 2013 से अबतक कमाई में 51 फीसदी का इजाफा हुआ है। फोर्ब्स के मुताबिक अक्टूबर 2013 तक कुल नेटवर्थ 5.75 करोड़ रुपए थी।…Next
Read More:
मौहम्मद कैफ से लेकर अगरकर तक इन 5 क्रिकेटरों ने की दूसरे धर्म में शादी
ये 5 क्रिकेटर्स कर चुके हैं दो बार शादी, विवादों से भरी है इनकी लाइफ
विराट की पहली पसंद अनुष्का नहीं ये एक्ट्रेस थी, आज हैं वो इस अभिनेता की पत्नी
Rate this Article: