Menu
blogid : 7002 postid : 1372877

आरपी सिंह ने 3 साल डेटिंग के बाद की थी शादी, ऐसे शुरू हुई थी लव स्‍टोरी

आरपी सिंह भारतीय क्रिकेट टीम का वो नाम हैं, जो अपने इंटरनेशनल कॅरियर के दौरान बेहतरीन से बेहतरीन बल्‍लेबाजों के लिए घातक साबित होते थे। 2004 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान एक मैच में 8 विकेट लेकर आरपी ने क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बता दी थी। इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद ये क्रिकेटर सुर्खियों में आया। इसके अलावा आरपी ने कुछ ऐसा ही धमाकेदार प्रदर्शन अपने डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में किया था। आरपी सिंह ने जनवरी 2006 में पाकिस्तान के फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया। इस मैच में उन्‍होंने 5 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। क्रिकेट के मैदान पर बोल्ड परफॉरमेंस देने वाले आरपी पर्सनल लाइफ में काफी शर्मीले हैं। इसका खुलासा उनकी पत्‍नी ने एक इंटरव्‍यू के दौरान किया था। आज यानी 6 दिसंबर को आरपी सिंह का जन्‍मदिन है। आइये आपको बताते हैं कि कैसी रही है इस धाकड़ बॉलर की लव स्‍टोरी।


RP singh cover


पत्‍नी ने इंटरव्‍यू में किया खुलासा


rp singh wife1


आरपी सिंह का जन्म 6 दिसंबर 1985 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में प्यूरबाला गांव के एक साधारण से परिवार में हुआ। एक इंटरव्‍यू में आरपी की पत्नी देवांशी पोपट ने खुलासा किया था कि आरपी बहुत शर्मीले हैं और कम बोलते हैं। बता दें कि देवांशी अपने ग्‍लैमरस लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि देवांशी सिर्फ ग्‍लैमरस ही नहीं, एडवोकेट भी हैं। वो अहमदाबाद के सीनियर एडवोकेट मनोज पोपट की बेटी हैं। इस इंटरव्‍यू में उन्‍होंने अपनी लव स्‍टोरी के बारे में खुलकर बात की थी।


रणजी मैच के दौरान दोस्‍त ने कराई मुलाकात


rp singh


देवांशी और आरपी की शादी 1 दिसंबर 2012 को हुई थी। इस कपल ने करीब तीन साल की डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला लिया। शादी के बाद इंटरव्यू में देवांशी ने बताया था कि मैं, रुद्र से एक रणजी मैच के दौरान मिली थी। मैं वहां अपने एक फ्रेंड को चीयर करने गई थी, जो उस मैच में खेल रहा था। उसी दोस्‍त ने मेरी मुलाकात रुद्र से करवाई थी। उसके बाद हमारे बीच लगातार बातचीत होने लगी।


Read: धोनी ने फिर बदला हेयर स्टाइल! देखें कैसा है उनका नया लुक


प्‍यार में बदल गई फ्रेंडशिप


rp singh5


देवांशी ने बताया कि बातचीत और मुलाकात के बाद जल्द ही हमारी फ्रेंडशिप प्यार में बदल गई। मगर रुद्र ने इस रिलेशनशिप को मीडिया से दूर रखने का फैसला लिया था। देवांशी के मुताबिक, ‘रुद्र इंट्रोवर्ट हैं। वे लोगों के सामने अपनी पर्सनल लाइफ डिस्कस करना पसंद नहीं करते। सेलिब्रिटी होने के कारण मीडिया की नजर उन पर रहती, इसलिए हमने अपने रिलेशनशिप को किसी को न बताने का फैसला किया था। बता दें कि आरपी सिंह की शादी अहमदाबाद में हुई थी। इसमें एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के अलावा पार्थिव पटेल, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा जैसे क्रिकेटर्स शामिल हुए थे…Next


Read More:

कोहली ही नहीं सहवाग के साथ भी श्रीलंकाई कर चुके हैं ऐसा, वीरू ने किया खुलासा

20 साल की उम्र में शशि कपूर को हुआ था प्यार, घर से भागकर की थी शादी
शिखर धवन से 10 साल बड़ी हैं उनकी बॉक्सर बीवी, फेसबुक से शुरू हुई थी लव स्टोरी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh