Menu
blogid : 7002 postid : 1391014

भारत के आलराउंडर हार्दिक पंड्या पर उठे सवाल, होल्डिंग ने कहा तैयार नहीं है पंड्या

एक तरफ जहां भारतीय टीम इंग्लैंड में अपने खेल क वजह से आलोचना झेल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर भी सवाल उठने लगे हैं। दरअसल पंड्या की लगातार गिरती फॉर्म की वजह से कई दिग्गजों ने उनपर सवाल उठाए थे। पंड्या ने दो मैचों की सीरिज में कुच खास सफलता हासिल नहीं की है और कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ा है जिस वजह से उनपर सावल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में अब वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अभी टेस्ट मैचों के लिए तैयार नहीं हैं। माइकल होल्डिंग ने पांड्या को लेकर कई सारी बातें कही हैं।

Shilpi Singh
Shilpi Singh17 Aug, 2018

 

 

 

पंड्या भारत के लिए वैसे ऑलराउंडर नहीं जैसा चाहिए

वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि, हार्दिक पंड्या अब तक वैसा ऑलराउंडर नहीं बना पाया है जैसा भारत चाहता है। क्योंकि वह गेंदबाज के रूप में प्रभावहीन है और बल्ले से पर्याप्त रन नहीं बना रहा।

 

 

पंड्या की गेंदबाजी इतनी प्रभावी नहीं

होल्डिंग ने कहा, ‘भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में सही संतुलन नहीं है। भले ही भारतीय टीम पंड्या को ऑलराउंडर के रूप में खिला रहे हैं, जिससे कि गेंदबाजी में मदद हो सके। जब वह गेंदबाजी करता है तो इतना प्रभावी नहीं है जितना होना चाहिए’।

 

 

न रन बन रहे हैं न विकेट निकल रहे हैं

होल्डिंग ने कहा , ‘अगर वह अच्छा बल्लेबाज था, अगर वह जिस भी नंबर पर बल्लेबाजी करता वहां 60-70 रन बना रहा होता।  नियमित शतक नहीं भी बनाता, दो या तीन विकेट हासिल करता तो शानदार रहता और इससे खुशी होती। लेकिन वह इतने रन नहीं बना रहा न ही टेस्ट मैच में एक या दो विकेट ही हासिल कर पाए और यह काम नहीं करने वाला’।

 

 

प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है

होल्डिंग ने कहा कि पंड्या के पास काफी टैलेंट नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह गेंद से काफी कुछ करता है, उसके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है। उसके पास नियंत्रण नहीं है, जिससे कि बल्लेबाज को लगातार दबाव में डाला जा सके। हां वह कुछ अच्छी गेंद फेंकता है, लेकिन बल्लेबाज को लगातार दबाव में डालने के लिए नियंत्रण की जरूरत होती है और उसके पास यह नहीं है’।

 

 

विकेट हासिल करने में नाकाम रहे हैं पंड्या

लॉर्ड्स टेस्ट से पूर्व पंड्या लगातार चार टेस्ट में विकेट हासिल करने में नाकाम रहे थे, जिसकी शुरुआत जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के साथ हुई थी। पंड्या ने अब तक नौ टेस्ट खेले हैं और पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से आराम दिए जाने के अलावा सिर्फ वही कप्तान विराट कोहली के साथ भारतीय टेस्ट एकादश के नियमित सदस्य हैं।…Next

 

 

Read More:

टीम इंडिया के पांच बड़े खिलाड़ी वनडे में हिट, लेकिन टेस्ट में हुए फेल

अफरीदी से मोहम्मद शमी तक, इन क्रिकेटरों के रहे हैं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स

एशिया के बाहर पिछले 5 सालों से फ्लॉप हैं धवन, बना पाए हैं केवल एक शतक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh