Menu
blogid : 7002 postid : 1392941

पांड्या की शानदार वापसी से खुश हुए कप्तान कोहली, लिटिल मास्टर ने भी तारीफ में पढ़े कसीदे

पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या अपने विवादित बयान को लेकर काफी चर्चा में रहे और उन्हें बैन भी किया गया। एक बार फिर से बैन खत्म होने के बाद वो तीसरे वनडे मैच में भारतीय वनडे क्रिकेट टीम का हिस्सा बने। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में अपनी वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या ने दिखा दिया कि वो टीम के लिए बड़े उपयोगी हैं। महिलाओं के प्रति अनुचित टिप्पणी के लिए पांड्या को अब भी जांच का सामना करना होगा लेकिन अभी वो मैदान में अपना जौहर दिखा रहा हैं।

Shilpi Singh
Shilpi Singh29 Jan, 2019

 

 

 विवाद के बाद पहली बार मैदन पर दिखे पांड्या

पांड्या ने सोमवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी में दो विकेट चटकाने के अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का शानदार कैच लपका, उन्हें हालांकि बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

 

 

कोहली ने की पांड्या की तारीफ

कोहली ने जीत के बाद पांड्या की तारीफ की। कोहली ने तीसरे वनडे में सात विकेट की जीत के साथ भारत के पांच मैचों की सीरीज में विजयी बढ़त बनाने के बाद कहा, ”जीवन में इस तरह की स्थिति से निपटने के दो ही तरीके हैं। या तो आप टूट जाते हो या आप इस स्थिति से सबक लेते हो और चीजों को सही करने के लिए इसे प्रेरणा के रूप में देखते हो’।

 

 

इससे सबक ले सकते हैं पांड्या

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘क्रिकेटर के लिए खेल से प्यारा कुछ नहीं है। आप अपनी पूरी ऊर्जा खेल पर लगा देते हो, अगर आप खेल का सम्मान करते हो तो खेल बदले में आपका सम्मान करता है। यह कोई राकेट विज्ञान नहीं है’। कोहली ने कहा कि पांड्या ने वापसी करते हुए इस मैच में जरूरी जज्बा दिखाया और वह सुधार की राह पर है। उन्होंने कहा, ‘आपको कुछ अतिरिक्त करने की जरूरत नहीं है (पांड्या जैसी स्थिति में)। जो भी इसमें से सकारात्मकता के साथ निकलेगा वह अपने करियर में नई ऊंचाइयां हासिल कर सकता है जैसा कि अतीत में हमने कई क्रिकेटरों के साथ देखा। कोहली ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि वह इसी सही राह पर चलेगा और बेहतर क्रिकेटर बनेगा और मुझे लगता है कि वह ऐसा कर सकता है’।

 

 

पांड्या का टीम में होना अच्छा – कोहली

कोहली ने कहा कि दुनिया की कोई भी टीम पांड्या को अपनी टीम के साथ जोड़ना पसंद करेगी। उन्होंने कहा, ‘उसका टीम में होना काफी अच्छा है। वह टीम को संतुलन देता है। उसे आज जिस तरह गेंदबाजी की वह दर्शाता है कि उसने वापस जाकर अभ्यास किया। आप उसके जज्बे को देखकर ऐसा कह सकते हो, उसने दो अहम विकेट भी चटकाए’।

 

 

गावस्कर ने माना अब टीम हो गई संतुलित

गावस्कर ने एक इंटव्यू में कहा कि, ‘वह बेहद प्रभावशाली रहा। यही वजह है कि टीम प्रबंधन उसे टीम में चाहता था। उसने असल में टीम का वह छोटा सा खालीपन दूर कर दिया जो कि उसमें बना हुआ था। इससे टीम संतुलित हो गई है। उसकी उपस्थिति से टीम हर तरह से मजबूत हो गई है।’

 

 

बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करता है पंड्या

गावस्कर ने कहा, ‘उसने बहुत अच्छी लाइन से गेंदबाजी की। उसने बाउंसर का बहुत अच्छा उपयोग किया। हार्दिक पंड्या ने यह टीम में यह खूबी जोड़ी है। वह बेजोड़ क्षेत्ररक्षक है। वह कुछ असंभव कैच को संभव बना देता है और बड़ी चपलता से रन आउट करता है। वह बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करता है’।…Next

 

Read More:

न्यूजीलैंड पुलिस ने टीम इंडिया को लेकर जारी की ‘मजेदार चेतावनी’, अपने देश के खिलाड़ियों की जमकर की खिंचाई

इन मैदानों में लाइव क्रिकेट मैच देखते हुए ले सकते हैं स्विमिंग पूल का मजा, लगा सकते हैं डुबकी

कभी मैदान में घुसी कार तो कभी आई मधुमक्खी, इन अजीब कारणों से रोकने पड़े थे मैच

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh