Menu
blogid : 7002 postid : 337

T20 World Cup 2012: क्या कहता है इसका इतिहास

history of t20 world cupआने वाले 18 सितंबर को श्रीलंका में होने वाले आईआईसी टी20 विश्वकप का आगाज होने जा रहा है. फटाफट क्रिकेट के नाम से पहचाने जाने वाले क्रिकेट का यह फॉरमेट आज पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुका है. लोग इसे अपने मनोरंजन का सबसे उपयोगी साधन मानने लगे हैं. लगभग तीन घंटे में दो टीमों के बीच मैदान पर इस तरह का घमासान होता है जिसे देखकर दर्शक कहने पर मजबूर हो जाते हैं ‘पैसा वसूल मनोरंजन’. टी-20 का बुखार लोगों पर इस कदर हावी हुआ कि इसकी वजह से टेस्ट और वनडे की लोकप्रियता भी घट गई.


Read: आम चुनाव से पहले आरक्षण का लेमनजूस


T20 World Cup 2012: टी-20 क्रिकेट का इतिहास

बात 1998 की है जब क्रिकेट के छोटे फॉरमेट को लेकर इंग्लैड और वालेस क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) में विचार-विमर्श चल रहा था. उस समय क्रिकेट के अधिकारी वह तरीका इजाद करना चाहते थे जिसके जरिए युवाओं के बीच क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय बनाया जा सके. उस समय ईसीबी के मार्केटिग प्रबंधक स्टुवर्ट रोबर्सटन (Stuart Robertson) ने 2001 में 20-20 ओवर के मैच की बात कही. तब इस फॉरमेट को अपनाने के लिए मतदान भी किया गया जो काफी सकारात्मक रहा.


पहला टी-20 गेम 15 जुलाई, 2004 को मिडलसेक्स और सरे (Middlesex and Surrey) के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया. इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक जुटे. इसके बाद से ही पूरे विश्व में फटाफट क्रिकेट की गूंज सुनाई देने लगी. कहीं इसके पक्ष में तो कहीं इसके विपक्ष में आवाज उठने लगी लेकिन अंत में सभी देशों को इसे स्वीकार करना पड़ा.


टी-20 क्रिकेट विश्व कप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउंसिल द्वारा आयोजित किया जाता है. इस प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग लेती हैं जिनमें से 10 टीमें आईसीसी की फुल मेंबर हैं जो स्वचालित रूप से क्वालीफाई कर जाती हैं. बचे हुए दो जगहों के लिए आईआईसी टी-20 विश्व कप क्वालीफाई मैच होते हैं. जीतने वाली दो टीमें प्रतियोगिता की 12 टीमों में शामिल होती है. यह प्रतियोगिता हर दो सालों में आयोजित की जाती है.


T20 World Cup 2012: आईआईसी टी-20 विश्व कप के अब तक तीन संस्करण

अब तक आईआईसी टी-20 विश्व कप के तीन संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं. पहला विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में 2007 में खेला गया. इस प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच रन से हराकर टी-20 फॉरमेट का पहला खिताब अपने नाम किया. इसके बाद 2009 में हुए दूसरे विश्व कप में पाकिस्तान ने खिताबी जीत हासिल की. टी-20 विश्व कप हर दो साल में एक बार खेला जाता है लेकिन 2011 में वनडे विश्व कप होने के कारण 2010 में तीसरा टी-20 विश्व कप खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने बाजी मार ली. यह इंग्लैड के लिए क्रिकेट के इतिहास में पहला खिताब था.


Read: Nehru Cup 2012: जीत में कोच-कप्तान का मुख्य योगदान


Tag: T20 World Cup 2012, t20 world cup 2012 in sri lanka, history of t20 world cup 2012, history of t20 cricket, history of t20 cricket in hindi.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh