Menu
blogid : 7002 postid : 1393242

World Cup 2019: भज्जी ने की थी पाकिस्तान के बायकॉट की मांग, ICC ने कहा ‘कोई संभावना नहीं’

पुलवामा आतंकी हमले के बाद विश्व कप 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच पर संकट के बादल छाए हुए हैं और यह संकट बढ़ता ही जा रहा है। सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद से देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है और ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारत विश्व कप में पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर सकता है। हालांकि, इसको लेकर बीसीसीआई ने अभी तक कोई आधारिक बयान नहीं दिया है वहीं, आईसीसी ने इस मैच को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया। अब इसे लेकर आइसीसी इस माह दुबई में 27 फरवरी को होने वाली बैठक में चर्चा करेगी। इस मीटिंग के बाद ही साफ होगा कि दोनों देशों के बीच मैच होगा की नहीं।

Shilpi Singh
Shilpi Singh20 Feb, 2019

 

 

सरकार करेगी भारत-पाक के मैच का फैसला

विश्व कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड में हो रही है और भारत को पाकिस्तान से ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान पर 16 जून को खेलना है। बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सरकार जो भी फैसला लेगी वो बोर्ड को मंजूर होगा और अगर सरकार पाकिस्तान से मैच ना खेलने का फैसला करती है तो बोर्ड उस फैसले का स्वागत करेगा, मैंने सीओए को भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच पर निर्णय लेने के लिए एसजीएम से बात करने का सुझाव दिया है।

 

 

द्विपक्षीय सीरीजनहीं खेलते हैं दोनों देश

भारत ने लंबे समय से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलना बंद कर दिया है, हालांकि बीसीसीआई के इस कदम के बाद दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी प्रतियोगिताओं में ही भिड़ी हैं। लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के बाद अब विश्व कप में भी भारत द्वारा पाक के साथ मैच के बॉयकॉट की अटकलें तेज हो चुकी हैं। वहीं पीसीबी मैच खेलने को लेकर लगातार बयान जारी कर रहा है कि क्रिकेट और पॉलिटिक्स दोनों को मिक्स नहीं करना चाहिए।

 

 

मुकाबले को रद करने की कोई उम्मीद नही

आइसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन ने कहा था कि मुकाबले को रद करने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 से ज्यादा जवानों की शहादत पर अपनी संवेदना जाहिर करते हुए रिचर्डसन ने कहा कि हमारी सहानुभूति उन लोगों के साथ है जो इस भयानक घटना से प्रभावित हुए हैं और हम अपने सदस्यों के साथ स्थिति पर निगरानी रखेंगे। इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि आइसीसी क्रिकेट विश्व कप के मुकाबले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नहीं होंगे।

 

 

दुबई में बात करेगा पीसीबी और बीसीसीआई

27 फरवरी से 2 मार्च तक दुबई में होने वाली आईसीसी की क्वार्टली मीटिंग में पीसीबी और बीसीसीआई आमने-सामने होंगे और मीटिंग के आखिरी दिन पीसीबी भारत से विश्व कप में होने वाले मैच के बारे में बात करेगा।

 

 

पाक से बिना खेले जीत सकते हैं – हरभजन

हरभजन ने कहा था कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है, उन्होंने कहा था कि यह कठिन समय है। हमला हुआ है, यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है। सरकार जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी। जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिये वरना ऐसा चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें देश के साथ खड़े होना चाहिये। क्रिकेट या हॉकी या किसी भी खेल में हमें उनके साथ नहीं खेलना चाहिये।

 

 

फाइनल में पाक से हुआ मुकाबला तब क्या करेंगे

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हरभजन ने अपना पक्ष रखा, लेकिन यह नहीं कहा कि अगर हमें उनके खिलाफ सेमीफाइनल या फाइनल खेलना पड़े तो क्या हम नहीं खेलेंगे। हम बिना खेले हार मान जाएंगे, ऐसे मे हम काल्पनिक हालात पर बात कर रहे हैं।…Next

 

Read More:

न्यूजीलैंड पुलिस ने टीम इंडिया को लेकर जारी की ‘मजेदार चेतावनी’, अपने देश के खिलाड़ियों की जमकर की खिंचाई

इन मैदानों में लाइव क्रिकेट मैच देखते हुए ले सकते हैं स्विमिंग पूल का मजा, लगा सकते हैं डुबकी

कभी मैदान में घुसी कार तो कभी आई मधुमक्खी, इन अजीब कारणों से रोकने पड़े थे मैच

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh