Menu
blogid : 7002 postid : 1336106

भारत से जीतने पर पाक खिलाड़ियों पर नहीं बरसा पैसा, मिला ऐसा तोहफा जो आप कभी सोच भी नहीं सकते!

पाकिस्तान से फाइनल हारने के बाद जब भी क्रिकेट से जुड़ी हुई खबर आप पढ़ते हैं, आपको फिर से वो दिन याद आने लगता है. लेकिन शायद अब तक आपकी निराशा या गुस्सा कुछ कम हो गया हो.

अब हार-जीत के विश्लेषण से परे एक खबर ऐसी जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जीत का ऐसा तोहफा मिला है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.


team 7

आलीशान बंगला, गाड़ी या दौलत नहीं बल्कि क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को ‘उमराह’ करने का तोहफा मिला है. अब आप सोच रहे होंगे कि उमराह का क्या मतलब हैं, तो आपको बता दें कि उमराह को समझना चाहे तो, ये एक तरह की ‘तीर्थयात्रा’ है. पाक आर्मी के आईएसपीआर की जानिब से जारी हुए बयान के मुताबिक कमर जावेद बाजवा ने भारत को शिकस्त देने पर टीम को बधाई दी और कहा ‘कोई भी चीज टीम वर्क को शिकस्त नहीं दे सकती और पाकिस्तान हर खतरे के खिलाफ एक टीम की तरह है.’


match 2

उमराह, जिस तरह से ‘हज’ की तीर्थयात्रा होती है, उसी तरह ‘उमराह’ भी एक इबादत है. जो काबे का दीदार करने के तौर पर की जाती है. हज और उमराह में फर्क इतना हैं कि हज कुछ शर्तों के साथ सभी मुसलमानों पर जिंदगी में एक बार करना अनिवार्य है. उमराह अनिवार्य नहीं है. तो क़मर जावेद बाजवा का कहने का मतलब ये है कि वो पाकिस्तानी टीम को तीर्थयात्रा पर भेजेंगे.


match 4

भारत में बेशक जीतने पर खिलाड़ियों को पैसों, बंगला और मंहगी गाड़ियों से लाल कर दिया जाता हो लेकिन पाकिस्तान धर्म प्रमुख होने के कारण ऐसे तोहफों से अपने खिलाड़ियों को नवाजता है. खास बात ये है कि खिलाड़ियों के आने-जाने के खर्चे से लेकर इस बीच उनके परिवार का खर्चा भी पाकिस्तान उठाएगा. …Next





Read More:

ये 5 मशहूर नाम जब स्कैंडल में फंसे तो क्रिकेट जगत में छिड़ गया विवाद

कभी ऑलराउंडर था ये क्रिकेटर अब करता है ट्रक-बस की सफाई, मिलते हैं 1000 रुपए

इन दमदार क्रिकेटर्स की मैदान पर हो गई थी अनबन! कभी नहीं हो सकी दोस्ती

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh