Menu
blogid : 7002 postid : 1390551

बॉल टेंपरिंग पर सख्त हुआ आईसीसी, ‘कोड ऑफ कंडक्ट’ में किए गए ये बदलाव

क्रिकेट में बेइमानी को लेकर अब आईसीसी सख्त हो गया है. हाल के दिनों में हुई दो बॉल टेंपरिंग घटनाओं के बाद आईसीसी ने अब इसमें दोषी पाए जाने वाले खिलाड़ी की सजा को बढ़ा दिया है. अब अगर कोई खिलाड़ी बॉल टेंपरिंग का दोषी पाया जाता है तो उस पर छह टेस्ट या 12 वनडे मैचों का बैन लगाया जाएगा.

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal4 Jul, 2018

 

 

वहीं मैदान पर खिलाड़ी को अपशब्द कहने वाले दोषी खिलाड़ी पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. आईसीसी ने यहां डबलिन में अपनी एनुअल मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया है. मीटिंग में इसके कोड ऑफ कंडक्ट में भी बदलाव किया गया है. नए नियम के मुताबिक लेवल-2 के अपराध को अपग्रेड कर अब लेवल-3 का अपराध कर दिया गया है.

 

 

पहले आठ सस्पेंशन प्वॉइंट्स मिलने पर खिलाड़ी पर चार टेस्ट या आठ वनडे मैचों का बैन लगाया जाता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 12 सस्पेंशन प्वॉइंट्स कर दिया गया है जिसके तहत अब खिलाड़ी पर छह टेस्ट या 12 वनडे मैचों का बैन लगाया जाएगा.…Next

 

 

Read More:

सट्टेबाजी में फंसे अरबाज खान, इन सेलेब्स पर भी लग चुके हैं आरोप

सहवाग से रिकी पोटिंग तक, जानें IPL में कितनी फीस लेते हैं ये स्टार कोच

चोट और बिमारी के बाद इन क्रिकेटरों ने की मैदान पर वापसी, बनाए रिकार्ड्स

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh