Menu
blogid : 7002 postid : 623455

टी20 मुकाबला: कंगारुओं से भिड़ेगे भारतीय रणबांकुरे

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2 महीने की ब्रेक के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम एक बार फिर जीत के सिलसिले को जारी रखने के लिए मैदान पर उतरेगी. इस बार उनका मुकाबला विश्व की सबसे मजबूत टीम आस्ट्रेलिया से होने जा रहा है इसलिए यह नहीं कह सकते कि धोनी के लिए राह आसान होगा. भारत ने अपना अंतिम टी20 मैच पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.


सबकी नजरे युवराज पर- India Australia Cricket Series 2013

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होने वाले एकमात्र टी20 मैच में सभी की नजरें टीम में वापसी कर रहे हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह पर लगी रहेगी.  हाल ही में युवराज ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद टीम उनकी वापसी मजबूत हुई थी. वह टीम में रहकर न केवल अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से बल्कि गेंदबाजी से भी विरोधियों के होश गुल करेगें. कप्तान धोनी को भी पूरा भरोसा है कि इस मैच में युवराज वापसी करेगें.


क्या कहते हैं आकड़े– India Australia Cricket Series 2013

  1. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अबतक सात टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें कंगारुओं का पलड़ा भारी रहा है. आस्ट्रेलिया ने 4 जबकि भारत ने 3 मैच जीते हैं.
  2. भारत जमीन पर दोनों टीमों के बीच केवल एक ही मुकाबला हुआ है. मुंबई में 2007 में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था.
  3. यह दूसरा मौका होगा जब सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (राजकोट) अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा. इससे पहले जनवरी में इसी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने मैच खेला था.
  4. अगर अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में रनों की बात की जाए तो दोनों टीमों में शेन वाटशन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिनके खाते में 1000 से भी ज्याद रन है.

टीम इस प्रकार है– India Australia Cricket Series 2013

भारत

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, आर विनय कुमार, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, अंबाती रायुडू.

ऑस्ट्रेलिया

जॉर्ज बेली (कप्तान), शेन वॉटसन, नाथन कूल्टर नाइल, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फॉकनर, आरोन फिंच, ब्रैड हैडिन, मोइजेस हेनरिक्स, मिशेल जॉनसन, निक मेडिंसन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लाइंट मैके, एडम वोजेस


भारत बनाम आस्ट्रेलिया (मैच सूची)

तिथिमैचस्थान
गुरुवार 10 अक्टूबरटी20 मैचसौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (राजकोट)
रविवार 13 अक्टूबरपहला एकदिवसीय मैचसुब्रत रॉय स्टेडियम, पुणे
बुधवार 16 अक्टूबरदूसरा एकदिवसीय मैचसवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर
शनिवार 19 अक्टूबरतीसरा एकदिवसीय मैचपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली, चंडीगढ़
बुधवार 23 अक्टूबरचौथा एकदिवसीय मैचजेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची

शनिवार 26 अक्टूबरपांचवां एकदिवसीय मैचबाराबती स्टेडियम, कटक

बुधवार 30 अक्टूबरछठा एकदिवसीय मैचविदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर

शनिवार 2 नवंबरसातवां एकदिवसीय मैच

एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलुरु

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh