Menu
blogid : 7002 postid : 388

इंग्लैंड को हलके में नहीं लिया जा सकता

indian team15 नवंबर से अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस सीरीज को जहां एक तरह भारत पिछले साल हुई हार के बदले के रूप में देख रहा है वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम यहां सीरीज जीतकर पिछले तीन दशक के सूखे को समाप्त करना चाहेगी.


Read: नरेंद्र मोदी के प्रदेश में सबसे ज्यादा मुस्लिम पुलिसवाले



भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

तिथिमैचस्थान
15-19 नवंबरपहला टेस्ट मैचअहमदाबाद
23-27 नवंबरदूसरा टेस्ट मैचमुंबई
5-9 दिसंबरतीसरा टेस्ट मैचकोलकाता
13-17 दिसंबरचौथा टेस्ट मैचनागपुर

भारत और इंग्लैंड टी20 मैच

तिथिमैचस्थान
गुरुवार 20 दिसंबरपहला टी20 मैचपुणे
22 दिसंबरदूसरा टी20 मैचमुंबई

भारत और इंग्लैंड एकदिवसीय मैच

तिथिमैचस्थान
शुक्रवार 11 जनवरीपहला वनडेराजकोट
मंगलवार 15 जनवरीदूसरा वनडेकोच्चि
शनिवार 19 जनवरीतीसरा वनडेरांची
बुद्धवार 23 जनवरीचौथा वनडेमोहाली
बुद्धवार 27 जनवरीपांचवा वनडेधरमशाला

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस बार की सीरीज भारत के घरेलू मैदानों पर खेला जा रहा है. इस वजह से भारत की स्थिति इंग्लैंड से काफी मजबूत बताई जा रही है. भारतीय खिलाड़ी खासकर स्पिनर अपना जादू बिखरने के लिए तैयार हैं. लेकिन यहां इंग्लैंड की टीम को हलके में लेना भारत के लिए घातक साबित हो सकता है. हमें नहीं भूलना चाहिए कि यह वही टीम है जिसने भारत को अपनी जमीन पर 4-0 से शर्मनाक हार दी थी जिसकी वजह से भारत ने अपना नंबर वन का खिताब भी गंवाया था. एक बात और जिस स्पिनर को लेकर भारत इतना दम भर रहा है उससे भी बेहतर स्पिनर ग्रीम स्वान के रूप में इंग्लैंड के पास है.


Read

सोने ने जगाया बाजार में विश्वास

दीपावली 2012: तो इसलिए करते हैं लक्ष्मी पूजन

केजरीवाल का खुलासा: जानिए कौन है देश का गद्दार


Tag: cricket, india, england, cook, dhoni, sachin, tendulkar, England,International,Cricket,Sport क्रिकेट, भारत, इंग्लैंड, कुक, घोनी, सचिन, तेंदुलकर



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh