Menu
blogid : 7002 postid : 1391501

भारत और अफगानिस्तान से पहले ये मैच भी हो चुके हैं टाई

एशिया कप के अपने आखिरी मुकाबले में भले ही अफगानिस्तान का जीत का स्वाद नहीं चख पाई हो लेकिन अफगानिस्तान ने बेहतरीन खेल दिखाया। भारत के लिए तो यह मैच औपचारिकता मात्र था क्योंकि वो पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है। लेकिन, अफगानिस्तान इस मैच को जीतकर दुनिया की क्रिकेट में अपने हस्ताक्षर जरूर करना चाहता था। उसने ऐसा किया भी। हालांकि, मैच टाई हो गया। वैसे ये पहला मौका नहीं है कि जब भारत का कोई मैच टाई है, इसके पहले भी कई मैच टाई हो चुके हैं।

Shilpi Singh
Shilpi Singh26 Sep, 2018

 

 

1. भारत बनाम वेस्टइंडीज

साल 1991 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैच खेला गया। इस दौरान भारत ने महज 47.4 ओवर में महज 126 रन ही बना पाई। वहीं जवाब में वेस्टइंडीज भी 41 ओवर में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

 

 

2. भारत बनाम जिंबाब्वे

1993 में भारत और जिंबाब्वे के बीच नेहरू स्टेडियम , इंदौर में वनडे का मैच खेल  जा रहा ता, इस दौरान भारत ने 248 रन बनाए 4 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में। वहीं जिंबाब्वे इसके जवाब में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मैच टाई हो गया।

 

 

3. भारत बनाम जिंबाब्वे

एक बार फिर से 1997 में भारत और जिंबाब्वे के बीच मैच खेला गया बोल लैंड पार्क, पार्ल, दक्षिण अफ्रीका में। इस दौरान जिंबाब्वे ने 236 रन बनाए 8 विकेट खोकर 50 ओवर में। जवाब में भारत मे 236 रन बनाए लेकिन ऑलआउट हो गई, 49.5 ओवर में यानि एक गेंद शेष रहते।

 

 

4. भारत बनाम इंग्लैंड

साल 2011 में जिस साल भारत ने विश्व कप जीत था, उस दौरान ग्रुप स्टेज में भारत और इंग्लैंड का मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 338 रन जुटाए, वहीं जवाब में भारत ने 338 रन बनाए लेकिन भारत 49.5 ओवर में ऑलआउट हो गई औऱ मैच टाई पर खत्म पर हो गया।

 

 

5. भारत बनाम इंग्लैंड

साल 2011 में विश्व कप जीतने के बाद भारत इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, जहा पर वनडे मैच में भारत ने 280 रन बनाए 5 विकेट खोकर 50 ओवर में। वहीं, जवाब में जब इंग्लैंड बल्लेबाजी करनी आई तो उन्होंने 48.5 में 280 रन बनाए 8 विकेट के नुकसान पर, हालांकि, बारिश की वजह से मैच टाई रहा था।

 

 

6. भारत बनाम श्रीलंका

फरवरी 2012 में भारत और श्रीलंका के बीच एडीलेड ओवल, ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वनडे मैच में श्रीलंका ने 236 रन बनाए 9 विकेट के नुकसान पर। वहीं, भारत ने भी 236 रन बनाए 9 विकेट के नुकसान पर ऐसे में ये मैच टाई के नतीजे पर पहुंचा।

 

 

7. भारत बनाम न्यूजीलैंड

ऑकलैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा वनडे मैच खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 314 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऐसे में जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने अच्छी पारी खेली लेकिन मैच नहीं बचा सकी और 314 रन पर ही रुक गई और और इस तरह यह हाई स्कोरिंग मैच टाई हो गया।…Next

 

Read More:

रोहित और धवन ने तोड़ा सचिन-सहवाग का ये रिकॉर्ड, धवन का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज

क्रिकेट मैदान के बाहर हिंदी कमेंटरी से चौके छक्के लगा रहे हैं ये 5 भारतीय क्रिकेटर

Injury या बीमारी के बाद और खतरनाक हो गए ये खिलाड़ी, धाकड़ थी वापसी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh