Menu
blogid : 7002 postid : 1357221

रोहित के रन आउट होने से पांड्या के छक्कों तक, कल के मैच में बने ये खास 5 रिकॉर्ड

कल बेंगलुरू वनडे में खेले गए चौथे वनडे में भारतीय टीम को 21 रनों से हार की सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारतीय टीम की जीत पर भी विराम लग गया और ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी सरजमीं पर अपनी लगातार 11 हार के सिलसिले को तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा सीरीज में पहली जीत दर्ज की, भले ही भारत इस मैच में हार गया हो लेकिन मैदान पर करीब 5 रिकॉर्ड बने जो अपने आप में बेहद खास हैं।


cover match



1. विराट कोहली- रोहित शर्मा रन आउट

विराट कोहली ने रोहित शर्मा को कल एक बार फिर रन आउट करा दिया। ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को 6 बार रन आउट करा चुके हैं जिसमें रोहित दो बार आउट हुए और विराट 4 बार। दिलचस्प बात ये है कि 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में ही खेले गए वनडे में रोहित ने विराट को रन आउट करा दिया था।


prv_1506615830


2. 2017 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या इस वक्त बेहद अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं, वनडे और टी-20 में दोनों में ही उनका प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा है। पांड्या लंबे छ्क्के मारते हैं ये तो हम सभी जानते हैं, कल के मैच में भी उन्होंने 3 छक्के लगाए। इन तीन छक्कों के साथ पांड्या साल 2017 में वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। पांड्या ने इंग्लैंड ने ऑइन मॉर्गन (26 छक्कों) को पीछे छोड़ दिया। साल 2017 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।



Hardik Pandya


3. 50 छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 55 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। इन पांच छक्कों के साथ रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 50 छक्के पूरे कर लिए हैं। गौर करने वाली बात है कि, रोहित भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने किसी एक टीम के खिलाफ 50 छक्के लगाए हैं।


Rohit_Sharma



4. एक ही साल में तीन शतकीय साझेदारी ओपनिंग जोड़ी की तरफ से भारत के लिए

रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने एक बार फिर से टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े। यह साल 2017 में भारतीय ओपनिंग जोड़ी के द्वारा वनडे में निभाई गई सातवीं शतकीय साझेदारी है। यह क्रिकेट इतिहास में तीसरी बार है जब टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने एक कैलेंडर ईयर में सात शतकीय साझेदारियां निभाई हैं। इसके पहले यह कारनामा साल 2002 और 2007 में किया गया था।


PTI9_28_2017_000153A



5. 100वें वनडे में शतक बनाने वाले डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने मैच में 124 रनों की पारी खेली। यह वॉर्नर का 100वां वनडे मुकाबला था, 100वें मैच में वॉर्नर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके ऊपर मोहम्मद यूसुफ (129) और क्रिस गेल (132*) हैं।


David Warner

इसके अलावा वॉर्नर अपने करियर के पहले 100 वनडे मैचों में 14 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। डेविड वॉर्नर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।…Next


Read More:

विराट 6 तो धोनी इतने बार हुए हैं नर्वस 90 के शिकार, जानें बाकि क्रिकेटर्स का हाल

कंगारुओं के छक्के छुड़ाने में रोहित शर्मा सबसे आगे, इन 4 टीमों के खिलाफ भी बेहद खास है रिकॉर्ड

फास्ट बॉलर बनना चाहते थे सचिन, मशहूर होने से पहले इस फील्ड में खेलते थे ये सितारे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh