Menu
blogid : 7002 postid : 1392619

भारत के लिए पुजारा ने लगाया साल का पहला शतक, 2018 के आखिर में भी किया था कमाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. एडिलेड, मेलबर्न टेस्ट में शतक जड़ने के बाद अब पुजारा ने सिडनी टेस्ट में शानदार सैकड़ा जड़ दिया। चेतेश्वर पुजारा ने इस सीरीज में तीसरा टेस्ट शतक जड़ा, जो कि उनके कॅरियर का 18वां टेस्ट शतक है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के पहले दिन भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का बल्ला जमकर बोला। पुजारा ने अपने टेस्ट कॅरियर का 18वां शतक लगाकर कई नए रिकार्ड बनाए। पुजारा 193 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, वो दोहरा शतक बनाने से चुक गए, लेकिन उनका प्रर्दशन कमाल का रहा।

Shilpi Singh
Shilpi Singh4 Jan, 2019

 

 

 

मेलबर्न के बाद सिडनी टेस्ट में शतक

बता दें साल 2019 में सिडनी टेस्ट में पुजारा ने जो शतक लगाया है वो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का पहला टेस्ट शतक है। सिडनी टेस्ट में पुजारा ने 193 रन बनाए, इस दौरान वो दोहरा शतक लगान से चूक गए। बता दें, भारत के लिए साल 2018 का आखिरी टेस्ट शतक भी पुजारा ने ही जड़ा था। पुजारा ने मेलबर्न में 106 रन बनाए थे जो कि भारत के लिए साल 2018 का आखिरी शतक था।

 

 

पुजारा ने की सुनील गावास्करकी बराबरी

इस मैच में शतक लगाते ही पुजारा ने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावास्कर के 41 साल पुराने रिकार्ड की बराबरी कर ली है। पुजारा ने इस शतक को पूरा करते ही इस सीरीज में तीसरा शतक लगाकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। गावस्कर ने 1977-1978 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कंगारुओं के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में तीन शतक जड़ दिए थे। बता दें कि आस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में पहले स्थान पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। जिन्होंने एक सीरीज में 4 शतक लगा दिए हैं। विराट ने ये कारनामा 2014-15 में आस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के समय किया था।

 

 

सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले भारतीय

इस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। पुजारा ने मौजूदा सीरीज के 4 टेस्ट की सात पारियों में 1258 गेंदों का सामना करते हुए 74.42 की औसत से 521 रन बनाए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ के साल 2003 में बनाए रिकॉर्ड को तोड़ा। द्रविड़ ने उस सीरीज में 1203 गेंदों का सामना किया था। इस सूची में तीसरे पायदान पर विराट कोहली हैं। कोहली ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 1093 गेंदों का सामना किया था। पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी बार एक सीरीज के दौरान एक हजार से ज्यादा गेंदों का सामना करने में सफल हुए हैं।

 

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में चेतेश्वर पुजारा 521 रन के साथ विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बाद तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट ने साल 2014-15 के दौरे में कंगारुओं के खिलाफ सीरीज में कुल 692 रन बनाए थे। वहीं राहुल द्रविड़ इस सूची में दूसरे पायदान पर काबिज हैं उन्होंने साल 2003-04 के दौरे में कंगारुओं के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर 619 रन बनाने के कारनामा किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में पांच सौ से ज्यादा रन बनाने का कारनामा साल 1979-80 में गुंडप्पा विश्वनाथ ने घर पर किया था। 518 रन के साथ वो  इस सूची में चौथे पायदान पर हैं।…Next

 

Read More:

इस साल कोहली की कप्तानी में तीन देशों में जीत, 15 साल बाद एडिलेड में मिली जीत खास

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में भारत के लिए खराब रहा है रिकॉर्ड, नसीब हुई सिर्फ एक बार जीत

पहला टेस्ट जीतने के बाद 14 में से सिर्फ एक सीरीज हारी है टीम इंडिया, बना सकती है ये रिकॉर्ड

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh