Menu
blogid : 7002 postid : 1393457

फाइनल वनडे से पहले टीम इंडिया को दिखाना होगा दम, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

भारतीय टीम कहां तो दो लगातार वनडे जीतने के बाद सीरीज पर आराम से कब्जा जमाने का सोच रही थी और अब ‘करो या मरो’ के हालात हो गए हैं। पिछले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर हावी होकर खेली है। मोहाली वनडे में तो 358 रन का स्कोर बनाने के बाद भी एश्टन टर्नर की आतिशी पारी ने विशाल लक्ष्य को आसान बना दिया। भारत को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर फाइनल वनडे से पहले कमियों को ठीक करना होगा वर्ना मुश्किल हो जाएगी।

Shilpi Singh
Shilpi Singh13 Mar, 2019

 

 

विश्व कप टीम चयन से पहले अंतिम वन डे

खास बात यह है कि विश्व कप के लिए टीम चयन से पहले यह अंतिम वन डे है। इसके बाद भारत को इंग्लैंड में 25 मार्च को विश्व कप का वार्म अप मैच खेलना है। बावजूद इसके विश्व कप को लेकर टीम की संरचना निर्धारित नहीं है।

 

 

टॉस निभाएगा अहम किरदार

टीम इंडिया के लिए पांचवां मैच ‘करो या मरो’ जैसा है। हालांकि यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए भी उतना महत्वपूर्ण होगा। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का यह आख़िरी वनडे मैच होगा। रांची में ओस नहीं गिरने पर विराट कोहली ने मोहाली में भी ओस गिरने की उम्मीद की थी और बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था, उन्होंने ओस को लेकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और वह सही साबित हुआ। टीम 358 रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करने में नजर आई। दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में अगर कप्तान कोहली टॉस जीतते हैं तो उनके दिमाग में टॉस को लेकर उलझन जरुर होगी।

 

 

विराट कोहली पर निर्भर टीम इंडिया

भारतीय टीम की बल्लेबाजी कप्तान विराट कोहली पर कुछ ज्यादा ही निर्भर होती जा रही है। मोहाली वनडे को छोड़ दें तो रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही है। पहले तीन मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी ने 4, 0, 11 रन बनाए। कप्तान के अलावा कोई और बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में असर नहीं छोड़ पाया। अंबाती रायडू रन बनाने में नाकाम रहे, जिसकी वजह से चौथे मैच में उनको बाहर किया गया। केदार जाधव, विजय शंकर ने बल्लेबाजी में हाथ दिखाए हैं लेकिन दोनों में निरंतरता का अभाव है।

 

 

कुलदीप और बुमराह को रोकने होंगे रन

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लय में हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने उनसे ज्यादा प्रभावी गेंदबाजी की है। बुमराह ने जहां चार मैच में 7 विकेट हासिल किए हैं तो कमिंस ने 12 विकेट अपने नाम किए हैं। कमिंस ने 182 रन खर्च किए हैं तो बुमराह ने 205 रन दिए हैं। कुलदीप यादव असरदार साबित हुए हैं लेकिन उन्हें रन भी रोकने होंगे। 9 विकेट हासिल करने में उन्होंने कुल 228 रन खर्च किए हैं।

 

 

निकालना होगा ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब का तोड़

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने शानदार बल्लेबाजी की है। ख्वाजा ने 283 और हैंड्सकॉम्ब ने 184 रन बनाए हैं। दोनों ही बल्लेबाज एक-एक शतक जड़ चुके हैं और कमाल की बात यह रही दोनों का ही यह वनडे में पहला शतक रहा। यह शतकीय पारी भारतीय टीम के लिए मुसीबत बनी जिसका तोड़ निकाले बिना जीत मुश्किल नजर आ रही है।…Next

 

Read More:

दूसरे T20 में सीरीज बचाने उतरेगा भारत, मुकाबले के लिए टीम इंडिया में हो सकते है बड़े बदलाव

World Cup 2019: इन भारतीय क्रिकेटर्स का हो सकता है यह आखिरी विश्व कप

साउथ अफ्रीका के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, इंग्लिश काउंटी की तरफ दिखाया प्यार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh