Menu
blogid : 7002 postid : 1354647

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में स्टंप्स के पीछे धोनी फिर बने कप्तान, चहल और कुलदीप को दिए टिप्स

महेंद्र सिंह धोनी अब भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन विकेटकीपर की भूमिका में उनकी समझ का जवाब नहीं. स्टंप्स के पीछे उनकी पैनी निगाहें युवा गेंदबाजों के लिए जहां काफी मददगार साबित होती हैं, वहीं क्रीज पर मौजूद बल्लेबाजों को मुसीबत में डालती हैं. विकेट के पीछे धोनी की अहमियत और उनकी नेतृत्व क्षमता एक फिर देखने को मिली.

cover msd


स्टम्प्स में रिकॉर्ड हुई धोनी की बातें

एक बार फिर विकेट के पीछे से उनके कमेंट्स स्टम्प्स पर लगे माइक्रोफोन में रिकॉर्ड हुए हैं. चेन्नई में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में धोनी इंडियन स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को ये बता रहे थे कि ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन को कैसे बॉल डाली जाए.


चहल और कुलदीप से की थी धोनी ने बातें

जब ऑस्ट्रेलिया के आधे बल्लेबाज मैदान के बाहर थे, उस दौरान ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के कब्जे में हैं. लेकिन मैक्सवेल की शानदार बल्लेबाजी ने भारतीय स्पिनरो के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी. इस वक्त में जब चहल और कुलदीप को मैक्सवेल मार रहे थे तब धोनी ने उन्हें सही जहग गेंद फेकने की सलाह दी थी.


dhoni


जानें क्या कहा था दोनों को धोनी ने

भारत के लिए दोनों की स्पिनर बेहद नए खिलाड़ी थे, ऐसे में धोनी कहते सुने गए, ‘वो मारने वाला डाल ना, अंदर या बाहर कोई भी. ‘ धोनी ने चहल और कुलदीप से ऐसा कहा- ‘घूमने वाला डाल, घूमने वाला.’




चहल को कहा- ‘तू भी नहीं सुनता है क्या?

जब मैक्सवेल ने कुलदीप के ओवर में तीन छक्के और चौके के सहारे 22 रन लूटे, तो धोनी ने उनकी गलती बताने में देर नहीं की और कहा- ‘स्टंप पे मत डाल. इसको इतना आगे नहीं.’ चहल को कहा- ‘तू भी नहीं सुनता है क्या? ऐसे-एसे डालो.’ आखिरकार चहल ने मैक्सवेल (18 गेंदों पर 39 रन) की पारी का अंत किया. लॉन्ग ऑन पर मनीष पांडे ने कैच पकड़ा.


Yuzvendra Chahal


स्टंप के पिछे कई बार ऐसी बातेंबोल चुके हैं धोनी

वैसे ये पहली बार नहीं है कि धोनी किसी को इस तरह स्टंप के पिछ से खड़े होकर कुछ बोल रहे हों इसके पहले भी वो बहुत कुछ कह चुके हैं. जब एक बार धोनी कप्तान थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच चल रहा था तो धोनी ने अपने खिलाड़ियों को कहा था कि, ‘सोने का टाइम मिलेगा’. इसके साथ ही एक बार धोनी ने रॉबिन उथप्पा की खराब फील्डिंग पर उन्हें कहा था, ‘गर्लफ्रेंड से बाद में बात कर लेना, बॉल फेंक’…Next


Read More:

लक्ष्मीपति बालाजी ने 4 साल तक इस सुपर मॉडल को किया था डेट, ऐसी है इनकी लव स्टोरी

बीसीसीआई ही नहीं, इन देशों के क्रिकेट बोर्ड भी हैं अमीर, जानें किसके पास है कितना पैसा

क्रिकेट जगत के ऐसे 5 रिकॉर्ड जिसे खुद क्रिकेटर भी याद नहीं करना चाहते

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh