Menu
blogid : 7002 postid : 1392748

एडिलेड में 10 साल से नहीं हारा है भारत, कुछ ऐसा रहा है इस मैदान पर रिकॉर्ड

आज भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम वनडे सीरीज का दूसरे मैच में आमने-सामने हैं। एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा ये मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने अंतिम एकादश एक बदलाव किया है। मेहमान टीम ने तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया है। सिराज का यह पहला वनडे मैच है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh15 Jan, 2019

 

 

इन मैचों में जीता है भारत

भारत एडिलेड ओवल के मैदान पर आखिरी बार 17 फरवरी को 2008 में हारा था। इसके बाद उसने यहां चार मैच खेले। इनमें से तीन में उसे जीत मिली और एक मैच टाई रहा। भारत ने यहां 19 फरवरी 2008 को श्रीलंका को हराया। फिर 2012 में ऑस्ट्रेलिया और 2015 में पाकिस्तान को मात दी, साल 2012 में भारत और श्रीलंका का मैच टाई रहा था।

 

 

विराट समेत 3 भारतीय लगा चुके हैं शतक

इस मैदान पर विराट कोहली समेत तीन भारतीय शतक लगा चुके हैं। इनमें सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं। विराट ने यहां 2015 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन बनाए थे। भारत ने यह मैच 76 रन से जीता था, सौरव गांगुली ने यहां साल 2000 में ही 141 रन बनाए थे। वीवीएस लक्ष्मण ने 2004 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 131 रन बनाए थे।

 

 

ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं 36 वनडे मैच

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने इस मैदान पर कुल 51 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 36 में उसे जीत मिली है. यानी उसकी जीत का प्रतिशत 70.58 है। ऑस्ट्रेलिया यहां 15 मैच हारा है. वेस्टइंडीज ने यहां 20 में से 11 मैच और न्यूजीलैंड ने 17 में से नौ मैच जीते हैं। पाकिस्तान की टीम यहां 19 मैच खेल चुकी है, लेकिन उसे चार में ही जीत मिली है।

 

 

9 बार बन चुका है 300 से ज्यादा का स्कोर

एडिलेड ओवल के मैदान पर नौ बार 300 या इससे बड़ा स्कोर बन चुका है। भारत ने एक बार ऐसा किया है, उसने पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में 7 विकेट पर 300 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने यहां तीन बार 300 का आंकड़ा पार किया है। इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर ऑस्ट्रेलिया (369/7) के ही नाम है।

 

 

एडिलेड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 26 जनवरी 1986 – एडिलेड – ऑस्ट्रेलिया 36 रनों से जीता

2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 15 दिसंबर 1991 – एडिलेड – ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता

3. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 26 जनवरी 2000 – एडिलेड – ऑस्ट्रेलिया 152 रनों से जीता

4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 17 फरवरी 2008 – एडिलेड – ऑस्ट्रेलिया 50 रनों से जीता

5. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 12 फरवरी 2012 – एडिलेड – भारत 4 विकेट से जीता…Next

 

Read More:

टीम इंडिया टेस्ट में टॉप पर कायम, ODI में नंबर एक की राह नहीं है आसान

विश्व कप 2019 के लिए टीम लगभग तय, लेकिन इस वजह से कोई भी हो सकता है बाहर : रोहित

‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ के आज तक नहीं टूटे ये रिकॉर्ड, आंकड़ों के सरताज हैं द्रविड़

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh