Menu
blogid : 7002 postid : 1393388

‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने में विराट बने नम्बर-2 बल्लेबाज, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ नंबर-1 बनने में इतने कदम पीछे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 8 रन से रोमांचक जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। पहले 46 रनों की पारी खेली और उसके बाद अंतिम ओवर में 2 विकेट लेकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई, लेकिन भारतीय जीत के सबसे बड़े हीरो बने कप्तान विराट कोहली जिन्होंने कठिन स्थिति में 116 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ये विराट के वनडे करियर का 40वां शतक था। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और महेला जयवर्धने जैसे कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों के रिकॉर्ड तोड़े। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने एक और रिकॉर्ड ध्वस्त किया और वो है पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड।

Shilpi Singh
Shilpi Singh7 Mar, 2019

 

 

टीम को आखिरी तक संभाला

नागपुर वनडे में जब एक समय टीम इंडिया का शीर्ष क्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया था और धोनी जैसे दिग्गज भी जिस पर पर पहली गेंद पर आउट हुए, उसी पिच पर विराट कोहली ने 116 रनों की बेहतरीन पारी खेल डाली। विराट ने चौथे विकेट के लिए विजय शंकर के साथ 81 रनों की साझेदारी भी की। दिलचस्प बात ये रही कि मैच में जब तक विराट पिच पर रहे, उस बीच 248 रन बने, जबकि पिच पर उनकी गैरमौजूदगी में में कुल 2 रन ही बने। भारत ने इसी के साथ 250 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफलता हासिल की। विराट को उनकी इस शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया और उन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया।

 

 

विराट के नाम हुए 32 मैन ऑफ द मैच

इस शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड दिया गया। वनडे क्रिकेट में ये 32वां मौका है जब विराट को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ दिया गया। विराट ने सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच अपने नाम करने के मामले में सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। नागपुर वनडे से पहले विराट के नाम गांगुली के बराबर ही 31 मैन ऑफ द मैच थे।

 

 

सचिन अब भी कोसो आगे

वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच अपने नाम करने के मामले में मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर का कोई जवाब नहीं है। सचिन ने अपने वनडे करियर के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए कुल 62 मैन ऑफ द मैच मिले। 30 वर्षीय विराट इस मामले में सचिन के रिकॉर्ड के आधे तक ही पहुंच पाए हैं। विराट कोहली इस मामले में अब सचिन के बाद भारत के दूसरे सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर युवराज सिंह (27), पांचवें स्‍थान पर वीरेंद्र सहवाग (23) और छठे स्‍थान पर महेंद्र सिंह धोनी (20) हैं।

 

 

ये हैं वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

1. सचिन तेंदुलकर – 463 वनडे मैचों में 62 खिताब

2. विराट कोहली – अब तक 224 वनडे मैचों में 32 खिताब

3. सौरव गांगुली – 308 वनडे मैचों में 31 खिताब

4. युवराज सिंह – 301 वनडे मैचों में 27 खिताब

5. वीरेंद्र सहवाग – 241 वनडे मैचों में 23 खिताब

6. महेंद्र सिंह धोनी – 337 वनडे मैचों में 20 खिताब

 

40वां शतक जड़ बनाया एक और रिकॉर्ड

कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 40वां शतक जड़ा और वो इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बनने के साथ-साथ सबसे जल्दी ये आंकड़ा पूरा करने वाले खिलाड़ी भी बने। विराट ने इस मामले में शीर्ष पर मौजूद महान पूर्व दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। जहां सचिन ने 355 पारियों में 40 शतक पूरे किए थे वहीं विराट ने 216 पारियों में 40 वनडे शतक पूरा करके सचिन को पीछे छोड़ दिया।…Next

 

Read More:

दूसरे T20 में सीरीज बचाने उतरेगा भारत, मुकाबले के लिए टीम इंडिया में हो सकते है बड़े बदलाव

World Cup 2019: इन भारतीय क्रिकेटर्स का हो सकता है यह आखिरी विश्व कप

साउथ अफ्रीका के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, इंग्लिश काउंटी की तरफ दिखाया प्यार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh