
Posted On: 10 Dec, 2018 Sports में
1179 Posts
126 Comments
भारतीय तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने पिछली कुछ विदेशी सीरीज पर लाजवाब प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों में तीनों ने मिलकर कुल 48 विकेट चटकाए थे। बल्लेबाजी की वजह से पहचानी जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की बातें गेंदबाजी आक्रमण को लेकर ज्यादा हो रही है। तेज गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम के बल्लेबाजों में दहशत पैदा करने में कामयाबी हासिल की और जीत के कई मौके बनाए। ऑट्रेलिया में अगर भारत के जीत की बात हो रही है तो अहम वजह उसकी गेंदबाजी है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जारी ईशांत का कहर
भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदहाज ईशांत शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड में बेहतरीन गेंदबाजी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनका कहर जारी है। भारत की पहली पारी आज 250 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए पहली सफलता इशांत शर्मा ने हासिल की, उन्होंने एक शानदार गेंद पर एरोन फिंच को क्लीन बोल्ड किया। कप्तान टिम पेन को आउट कर इशांत ने अपना दूसरा विकेट हासिल किया। वहीं, बुमराह ने 3 विकेट और शमी ने दो विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशांत की ‘फिफ्टी’
ईशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकटों का अर्धशतक पूरा कर लिया है। एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ईशांत ने टिम पेन का विकेट हासिल कर यह खास उपलब्धि हासिल की। इस टेस्ट से पहले ईशांत शर्मा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 48 टेस्ट विकेट थे। हालांकि, दूसरी इनिंग में ईशांत को महज एक विकेट ही मिला।
ऐसा रहा बाकी गेंदाबाजों का हाल
जहां एक तरफ ईशांत ने टीम के शानदार शुरूआत दिलाई वहीं, बुमराह और शमी ने पहली और दूसरी पारी में शानदार गेंदबाज की। बुमराह ने पहली पारी में 3 और शमी ने 3 विकेट निकाले और दूसरी पारी में बुमराह ने 3 और शमी ने भी 3 विकेट निकाले। इस दौरान अश्विन ने भी अच्छे गेंदबाजी की और उन्होंने दोनों पारी में 6 विकेट निकाले।
तेज गेंदबाजों की तिकड़ी का कहर
ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में कुल 48 विकेट अपने नाम किए थे। ईशांत शर्मा 18 विकेट लेकर जेम्स एंडरसन से बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। शमी ने 5 मैच में 16 तो महज तीन मैच खेलकर बुमराह ने 14 विकेट हासिल किए थे।
दक्षिण अफ्रीका में भी छाए तेज गेंदबाज
मोहम्मद शमी ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे और संयुक्त रूप पहले स्थान पर रहे थे। इस दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने 14 विकेट चटकाए थे तो ईशांत 8 विकेट निकालने में कामयाब रहे थे।
मोहम्मद शमी के नाम 2018 में सबसे ज्यादा विकेट
इस साल भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। शमी ने 9 टेस्ट मैच खेलकर 33 विकेट चटकाए हैं। 28 रन देकर 5 विकेट एक पारी में उनका सर्वश्रष्ठ प्रदर्शन रहा है।…Next
Read More:
कैफ ने अंडर-19 टीम के लिए जीता था विश्व कप, 4 साल की डेटिंग के बाद की थी सीक्रेट मैरिज
डेब्यू मैच में ही शिखर धवन ने दिखाया था जलवा, सोशल मीडिया से शुरू हुई थी लव स्टोरी
क्रिकेट इतिहास के वो 3 मौक, जब पूरी टीम को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया
Rate this Article: