Menu
blogid : 7002 postid : 1389290

रोहित की हुई शानदार वापसी, लेकिन बना बैठे ये अनचाहा रिकॉर्ड

भारत-बांग्लादेश के बीच कल निदास ट्रॉफी का पांचवां मुकाबला खेला गया जिसे भारत ने 17 रनों से जीत लिया। इसके साथ ही भारत फाइनल में भी प्रवेश कर चुका है। लंबे समय से रोहित का बल्ला खामोश था, लेकिन कल आखिरकार उनके बल्ले से रन आए और उन्होंने कप्तानी पारी खेली। इस दौरान रोहित ने मैच अपने टी20 करियर का 13वां अर्धशतक भी जड़ा लेकिन वह एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बना बैठे।

 

 

89 रनों की शानदार पारी खेली

पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और फिर श्रीलंका में चल रही निडास ट्रॉफी में भी अब तक रोहित शर्मा अपना असर छोड़ने में नाकाम रहे थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा काफी लंबे वक्त बाद अपने रंग में लौटते नजर आए। उन्होंने 61 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 89 रनों की शानदार पारी खेली।

 

 

13वां अर्धशतक जड़ा

इस मैच से पहले तक की पिछली पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में रोहित शर्मा का स्कोर 17, 0, 11, 0 और 21 रहा, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा का फॉर्म वापस लौट आया। इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने टी-20 करियर का 13वां अर्धशतक जड़ा।

 

 

पांचवां सबसे धीमा अर्धशतक

रोहित शर्मा ने शानदार 89 रनों की पारी खेलकर एक और अर्धशतक तो अपने नाम किया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दरअसल, रोहित शर्मा ने यह अर्धशतक 42 गेंदों में जड़ा। यह रोहित शर्मा के करियर का पांचवां सबसे धीमा अर्धशतक रहा। इससे पहले भी रोहित 4 बार धीमा अर्धशतक बना चुके हैं।

 

 

टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के सबसे धीमे अर्धशतक

1. 44 बॉल, वेस्टइंडीज (2014)

2. 44 बॉल, आयरलैंड (2009)

3. 42 बॉल, न्यूजीलैंड (2017)

4. 42 बॉल,  बांग्लादेश (2016)

5. 42 बॉल, बांग्लादेश (2018)

 

 

टी-20 में वॉर्नर को छोड़ा पीछे

टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा अब आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के उमर अकमल (1690) के साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (1792) को पीछे छोड़ा है। अब रोहित शर्मा के टी-20 इंटरनेशनल रन (1796) हैं। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली 1983 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (2271) और दूसरे नंबर पर बैंडम मैक्कुलम (2140) हैं।Next

 

Read More:

IPL में इन 5 खिलाड़ियों ने ठोके हैं सबसे ज्‍यादा अर्धशतक, टॉप पर ये खिलाड़ी

5 भारतीय क्रिकेटर, जो सिर्फ एक ODI खेलने के बाद नहीं कर पाए टीम में वापसी

वो 5 मौके, जब भारतीय क्रिकेटरों की बातों से फैंस हुए इमोशनल!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh