Menu
blogid : 7002 postid : 1390801

अश्विन की फिरकी के जाल में फंसे अंग्रेज, कप्तान कोहली की चाल हुई कामयाब

भारतीय क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम में खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दिन शानदार गेंदबाजी कर मेजबान इंग्लैंड को घुटने पर ला दिया। पहले दिन कप्तान विराट कोहली की चाल में इंग्लिश बल्लेबाज फंसते नजर आए।  इंग्लैंड ने सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत को पहली सफलता आर अश्विन ने दिलाई जबकि दो खतरनाक बल्लेबाज बेन स्टोक्स और जोस बटलर का विकेट भी भारत की झोली में डाला।

Shilpi Singh
Shilpi Singh2 Aug, 2018

 

 

 

कोहली ने अश्विन और मोहम्मद शमी को दिया मौका

मैच से पहले मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में खिलाने पर कई दिग्गजों की राय कोहली से अलग थी, तो एक स्पिनर को खिलाने की सूरत में अश्विन के नाम पर भी बात कुछ साफ नहीं थी। कोहली ने दोनों ही गेंदबाज पर भरोसा जताया और उसका फायदा मिला। अश्विन ने पहले दिन जहां चार विकेट लिए तो मोहम्मद शमी ने भी दो अहम बल्लेबाज को आउट किया।

 

 

अश्विन किया चार अंग्रेजों को आउट

भारतीय स्पिनर ने इंग्लैंड की पिच पर पहले दिन चार विकेट निकालकर सबको हैरत में डाल दिया। सबसे ज्यादा 25 ओवर गेंदबाजी करने वाले अश्विन ने 60 रन देकर चार विकेट झटके। पहले दिन के दूसरे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे। 19 ओवर की गेंदबाजी कर 64 रन देकर शमी ने दो अहम विकेट चटकाए।

 

 

रुट का विकेट था बेहद अहम

बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन तीसरे सेशन में एक समय टीम इंडिया मुश्किलों में थी, लेकिन कप्तान विराट कोहली द्वारा इंग्लैंड की पारी के 63वें ओवर में विपक्षी कप्तान जो रूट का रनआउट बेहद खास रहा। क्योंकि जिस समय जो रूट क्रीज पर थे इंग्लैंड की स्थिति बेहद मजबूत थी। रुट जब 80 रन पर खेल रह थे उस दौरान वो अश्विन की गेंद पर रूट दूसरा रन चुराने के लिए दौंड़े, लेकिन कोहली ने तेजी से दौड़ लगाते हुए गेंद उठाई और तुरंत वापस फेंकते हुए गेंदबाजी छोर पर सटीक निशाने पर इंग्लैंड के कप्तान को रन आउट कर दिया।

 

 

अंग्रेजी बल्लेबाज आए और गए

रूट के आउट होते ही इंग्लैंड के अगले 3 विकेट महज 27 रनों के अंदर ही गिर गए। जोनी बेरस्‍टो को उमेश यादव ने बोल्‍ड कर चलता किया। लगातार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं बेन स्‍टोक्‍स ने 41 गेंद पर 21 रन बनाए, उन्‍हें रविचंद्रन अश्विन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। फिलहाल इंग्लैंड 9 विकेट खोकर 285 रन बना पाया है।…Next

 

 

Read More:

टीम इंडिया के पांच बड़े खिलाड़ी वनडे में हिट, लेकिन टेस्ट में हुए फेल

11 साल बाद इंग्लैड में टेस्ट खेलेंगे दिनेश कार्तिक, दोहरा पाएंगे 2007 का इतिहास!

भारतीय कप्तान मिताली राज पर बनेगी बॉयोपिक, ये एक्ट्रेस करना चाहती है काम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh