Menu
blogid : 7002 postid : 1390669

विराट के सामने जो रूट ने गिराया था बल्ला, अब मांग रहे हैं माफी

भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में भले ही इंग्लैड की जीत हुई हो और उन्होंने सीरिज को अपने नाम कर लिया हो, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट ने मैच के दौरान जो मैदान पर किया उसकी आलोचना भी जमकर हो रही है। दरअसल मैच के दौरान रूट ने शतक लगाया था और इसी जश्न के दौरान उन्होंने अपना बल्ला निचे गिरा दिया जिसकी आलोचन हर कर कोई कर रहा है, हालांकि रूट को अपनी गलती का अहसास हो गया है, उन्होंने खुद की गलती भी मान ली है और अपने जश्न को शर्मनाक करार दिया है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh20 Jul, 2018

 

 

 

शतक के बाद गिराया था बल्ला

रूट ने हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे मैच में शतक जमाया था और अपनी टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई थी। रूट ने शतक लगाने के बाद तुरंत बाद अपने हाथ से बल्ला छोड़ दिया था। रूट का बल्ला गिराना कुछ उस तरह था, जिस तरह गायक अपनी परफॉर्मेस खत्म करने के बाद माइक गिरा देते हैं। रूट का कहना है कि उन्हें तुरंत इस बात का अफसोस हुआ था।

 

 

खुद शर्मिंदा हैं रूट

रूट ने अपने एक बयान मैं कहा कि, ‘यह मेरे द्वारा क्रिकेट के मैदान पर की गई सबसे निराशाजनक चीज है और इसके लिए मुझे बेहद अफसोस है’। वहीं, इंग्लैंड के सीमित ओवरों के मैचों के कप्तान इयोन मॉर्गन को बल्ला गिराकर जश्न मनाने का यह अंदाज पसंद नहीं आया, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्वीट कर लिखा- ‘रूट का शर्ट उतारकर मैदान का चक्कर लगाने के बजाए बल्ला गिराना अच्छा लगा हो, तो री-ट्वीट कीजिए’। साथ ही उन्होंने एंड्रयू फ्लिंटॉफ की वानखेड़े स्टेडियम शर्ट में लहराने वाली वो तस्वीर भी शेयर की थी।

 

 

जब फ्लिंटॉफ ने लहराई थी शर्ट

 

 

इंग्लैंड की टीम 2002 में भारत दौरे पर थी, तब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वनडे में भारत को हराने के बाद फ्लिंटॉफ ने मैदान में शर्ट उतार कर लहराई थी। इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जुलाई 2002 में नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल इंग्लैंड को हराने के बाद लॉर्ड्स की बालकनी से अपनी शर्ट लहराकर बदला चुकता किया था।…Next

 

 

Read More:

कैप्टन कूल को भी आता है गुस्सा, कुलदीप और मनीष पांडे को पड़ चुकी है डांट

ट्रॉफी जीतने के बाद इसलिए नहीं दिखते धोनी, वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम

रोहित शर्मा ने अंग्रेजों से वसूला लगान, 5 भारतीय क्रिकेटर इंग्लैंड की धरती पर कर चुके हैं यह काम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh