Menu
blogid : 7002 postid : 441

India vs. England ODI 2013: रोहित शर्मा को बार-बार मौके क्यों?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से सीरीज हारने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के सामने इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज है. भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. इस टीम में वीरेंद्र सहवाग को छोड़कर बाकी वही खिलाड़ी होंगे जो पाकिस्तानी टीम के साथ एकदिवसीय मैच खेल रहे थे. सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की जगह टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह मिली है.


ज्ञान के मंदिर में हवस का पुजारी


India vs. England ODI 2013: केवल सहवाग बाहर, समझ में नहीं आया !

जिस तरह से पिछले कुछ महीनों से भारत का प्रदर्शन टेस्ट के अलावा एकदिवसीय मैचों में दिख रहा था उसके बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि टीम में पूरा बदलाव होगा. माना जा रहा था कि कप्तान धोनी सहित सलामी बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. लेकिन टीम में सहवाग पर ही गाज गिरी. बाकी खिलाड़ी टीम में बने रहे. भारतीय टीम के बुरे प्रदर्शन का ठीकरा केवल सहवाग पर ही फोड़ा गया.


India vs. England ODI 2013: रोहित शर्मा को बार-बार मौके क्यों?

भारत का यह इकलौता खिलाड़ी है जो अपनी बल्लेबाजी के लिए कम और इस बात के लिए अधिक पहचाना जाता है कि यह टीम में क्यों है? जितने मौके इस खिलाड़ी को दिए जा रहे हैं उतने मौके यदि क्रिकेट न खेलने वाले खिलाड़ी को भी दे दिए जाएं तो वह भी टीम का स्टार बन जाए. इस खिलाड़ी ने जितना अपनी टीम को निराश किया है उससे काफी अधिक उसने अपने चाहने वालों को किया है. गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने पिछली 10 वनडे पारियों में कुल 89 रन बनाए हैं. इसमें एक पारी में ही उन्होंने 68 रन बनाए थे. माना जाता है कि रोहित शर्मा में बहुत ही टैलेंट है लेकिन जब से वह टीम में हैं आज तक वह टैलेंट दिखा ही नहीं. यह किस तरह का टैलेंट है जो चयनकर्ताओं और कप्तान को तो दिखता है लेकिन मैदान पर वही टैलेंट गायब हो जाता है.


Read: न्यूज चैनलों को नए दिशा-निर्देश


India vs. England ODI 2013: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलने वाली भारतीय टीम इस प्रकार है:

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), गौतम गंभीर, अंजिक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा और शामी अहमद.


India vs. England ODI 2013: मैच समय सारणी

तारिख मैच स्थान
शुक्रवार 11 जनवरी (12 बजे)पहला एकदिवसीय मैच राजकोट
मंगलवार 15 जनवरी (12 बजे)दूसरा एकदिवसीय मैचकोच्ची
शनिवार 19 जनवरी (12 बजे)तीसरा एकदिवसीय मैच रांची
बुद्धवार 23 जनवरी (12 बजे)चौथा एकदिवसीय मैचमोहाली
रविवार 27 जनवरी (9 बजे)पांचवां एकदिवसीय मैचधरमशाला

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh