Menu
blogid : 7002 postid : 1383026

अफ्रीकी जमीं पर कोहली का पहला शतक, डरबन वनडे में बने 5 बड़े रिकॉर्ड

विराट कोहली के धमाकेदार शतक की मदद से भारतीय टीम ने पहली बार डरबन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को वनडे मैच में हराया। डरबन में 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। विराट कोहली के साथ अजिंक्य रहाणे ने 79 रनों की शानदार पारी खेली। भारत और दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे मैच के दौरान कई रिकॉर्ड भी बने। इस जीत के साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीका का घर पर लगातार 17 मैच जीतने का सिलसिला खत्म कर दिया है।


cover


1-कोहली और रहाणे के बीच बनी 189 रनों की साझेदारी

भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका में तीसरे विकेट के लिए बनाई सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद कैफ की 102 रनों की साझेदारी के नाम था। गौरतलब है कि रहाणे और कोहली ने तीसरी बार वनडे मैच में तीसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी बनाई है।

kohli


2-विराट और रहाणे ने 1 साल में पांच अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए

दोनों ही टीम इंडिया के लिए एक साल में लगातार पांच अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दोनों खिलाड़ियों के अलावा सचिन तेंदुलकर (1994) ये कारनामा कर चुके हैं। वहीं कोहली 2012 और 2013 में पहले भी वनडे मैचों में लगातार 5 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं।

rahane


3. डरबन में शतक लगानें वाले कप्तान बने कोहली

डरबन में 112 रनों की पारी खेलकर कोहली सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बाद दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। इसी के साथ कोहली ने 9 देशों में शतक लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है। कोहली ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हर उस देश में वनडे शतक लगाया है जहां उन्होंने मैच खेला है। कोहली ने अब तक पाकिस्तान में शतक नहीं लगाया है लेकिन उन्होंने वहां कोई वनडे मैच भी नहीं खेला है।


virat



4. विराट ने की संगाकारा की बराबरी

विराट कोहली कुमार संगाकारा के साथ जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने जीते हुए मैचों में 37 शतक लगाए हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग (55) सबसे आगे हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर (53) दूसरे और हाशिम आमला (40) तीसरे नंबर पर हैं।


PTI10_22_2015_000225B


5. अफ्रीका मे पहली बार दो कप्तानों ने बनाया शतक


590 IND v SA ODI


कल के मैच में ऐसा चौथी बार हुआ है जब किसी वनडे मैच में दोनों टीम के कप्तानों ने शतक लगाया हो। वहीं दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर ये कारनामा पहली बार हुआ है।…Next



Read More:

अपने पहले ही मैच में जीरो पर आउट हुए थे ये क्रिकेटर, आज इन पर फिदा हैं लाखों फैन

इस मैच में पाक टीम के लिए खेले थे सचिन, धोनी का यहां नहीं है कोई शतक! जानें ऐसी ही रोचक बातें

विराट, धोनी ने की है इतनी पढ़ाई, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं आपके चहेते ये 7 क्रिकेटर

अपने

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh