Menu
blogid : 7002 postid : 117

अब वनडे में दिखेगा मेन इन ब्लू का दम

टेस्ट मैचों में 2-0 की जीत से साथ भारत अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में भी धमाकेदार जीत का सपना लिए वनडे सीरीज में निकल पड़ा है. नए कप्तान के साथ टीम इंडिया नए जोश में भी है. सहवाग बहुत दिनों बाद किसी सीरीज में कप्तान के रूप में नजर आ रहे हैं. धोनी के बिना टीम इंडिया कैसा जादू दिखाती है यह तो देखने वाली बात होगी पर उसके साथ यह भी देखना होगा कि जब आक्रामक सहवाग खुद कप्तान होंगे तो वह कैसा खेल दिखाते हैं.


हालांकि इस सीरीज में भारतीय दर्शकों को सचिन को सौंवा अंतरराष्ट्रीय शतक बनाते हुए नहीं देखने का मलाल रहेगा क्यूंकि सचिन तेंदुलकर को अगले महीने से शुरू होने वाले भारत के आस्ट्रेलिया दौरे से पूर्व आराम दिया गया है. वहीं धोनी को आराम देना तय था जो लंबे समय से तीनों प्रारूप में खेल रहे हैं. टीम में युवराज सिंह भी नहीं हैं जिन्होंने खुद को अनफिट बताया है. खराब फार्म से जूझ रहे स्पिनर हरभजन सिंह के लिए भी टीम में जगह नहीं है जबकि पार्थिव पटेल टीम में धोनी की जगह लेंगे.


Ind vs WI ODIभारतीय टीम के लिए नया टेस्ट

अगर भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो शुरुआत सहवाग और गंभीर की सुपर हिट जोड़ी करेगी इसके बाद मध्य क्रम में विराट कोहली, आजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रविंदर जडेजा आदि टीम को मजबूती देंगे. गेंदबाजी में वरुण आरोन और उमेश यादव शानदार फार्म में हैं जबकि आर. अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है.


सहवाग को दिखाना होगा धैर्य

यह दौरा भारत की असली क्षमता को समझने के लिए अहम होगा. सहवाग टीम में अब एक सीनियर खिलाड़ी हो चुके हैं और उन्हें अब टीम की अहम जिम्मेदारी लेना सीखना होगा. सहवाग हमेशा से एक बेहतरीन बल्लेबाज तो माने जाते रहे हैं लेकिन उनमें संयम की कमी ने हमेशा उन्हें आलोचकों के सामने खड़ा किया है. यह सीरीज सहवाग के लिए खुद को साबित करने का बेहतर मौका होगा जहां वह अपने आप को बेहतर खिलाड़ी के रूप में साबित कर सकें जो खुद संयम में रहने के साथ टीम को भी संयमित ढंग से जीत दिला सके. सहवाग के अलावा यह सीरीज उमेश यादव और वरूण आरोन जैसे गेंदबाजों के लिए भी अहम है.


वेस्टइंडीज लेगा बदला

अगर बात मेहमान वेस्टइंडीज टीम की की जाए तो कैरेबियाई टीम को वनडे सीरीज के जरिए प्रतिष्ठा बचाने का मौका मिला है. भारत आने से पहले उसने बांग्लादेश को 2-1 से हराया था हालांकि चटगांव में आखिरी मैच में पूरी टीम 61 रन पर आउट हो गई थी. सलामी बल्लेबाज लैंडल सिमंस की वापसी से कैरेबियाई बल्लेबाजी मजबूत होगी. सिमंस चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल सके थे. कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और कप्तान डेरेन सैमी जैसे हरफनमौला भी टीम में हैं. गेंदबाजी में रवि रामपाल और केमार रोच नई गेंद संभालेंगे जबकि स्पिन का जिम्मा ऑफ स्पिनर सुनील नरेन और लेग स्पिनर एंथोनी मार्टिन पर होगा.


वनडे सीरीज में कुल पांच वनडे मैच खेले जाएंगे. आइए डालते हैं भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज पर एक नजर


भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज


दिनांक समय मैच स्थान
29 नवंबर, 20112.30 बजे दिन से शुरू (दिन/रात्रि)भारत बनाम वेस्टइंडीजकटक
02 दिसंबर, 20112.30 बजे दिन से शुरू (दिन/रात्रि)भारत बनाम वेस्टइंडीजविशाखापत्तनम
05 दिसंबर, 20112.30 बजे दिन से शुरू (दिन/रात्रि)भारत बनाम वेस्टइंडीजमोटेरा, अहमदाबाद
08 दिसंबर, 20112.30 बजे दिन से शुरू (दिन/रात्रि)भारत बनाम वेस्टइंडीजइंदौर
11 दिसंबर, 20112.30 बजे दिन से शुरू (दिन/रात्रि)भारत बनाम वेस्टइंडीजचेन्नई

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh