Menu
blogid : 7002 postid : 94

वेस्टइंडीज को हरा जीत ली सीरीज

पहले बेहतरीन बल्लेबाजी और फिर शानदार गेंदबाजी के बल पर भारत ने वेस्टइंडीज को हरा सीरीज अपने नाम कर ली. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में कैरेबियाई टीम को एक पारी और 15 रनों से शिकस्त देकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.


यह जीत हाल के सालों में भारत की एक बड़ी जीत है. जीत खास इसलिए भी है क्यूंकि इस जीत से सीरीज पर जीत मिली है साथ ही इस जीत ने इंग्लैण्ड में मिली टेस्ट मैचों की हार को भी छुपाने का काम किया है. हालांकि भारत को टेस्ट में नंबर वन बनने के लिए अभी और मेहनत की जरूरत है.


कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट मैदान पर हुए इस मैच का परिणाम चार दिन में ही आ गया. जीत का श्रेय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को जाता है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सहवाग और गंभीर की आतिशी शुरूआत और फिर द्रविड़, लक्ष्मण और कप्तान धोनी के शतकों की मदद से सात विकेट पर 631 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 153 रनों पर सिमट गई थी. भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलो-ऑन के लिए बुलाया और दूसरी पारी में भी विपक्षी टीम को 463 रनों पर समेट दिया. आइए नजर डालते हैं मैच के कुछ बेहद दिलचस्प कड़ियों पर.


Rahul Dravidपहला दिन और भारतीय बल्लेबाजी: द्रविड़ की दादागिरी

टॉस जीत कर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता की पिच पर भारतीय ओपनरों ने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया. सहवाग ने 35 और गंभीर ने 45 रन बना टीम को मजबूत आधार दिया. इसके बाद आए द्रविड़ ने टेस्ट मैचों में अपना 36वां टेस्ट शतक पूरा किया.


जबरदस्त फार्म में चल रहे मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ के लिए यह साल बहुत ही शानदार साबित हो रहा है. ईडन गार्डन में शतक बनाने के बाद तो वह वर्ष 2011 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. द्रविड़ के नाम पर अब इस साल दस मैचों में 952 रन हैं और वह बेल [आठ मैच में 950 रन] से आगे हो गए हैं. साथ ही द्रविड़ अगर 21 रन और बनाते हैं तो वह सचिन के बाद दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज होंगे जिनके नाम 13,000 रन हो जाएंगे.


Laxman and Dhoni's Duosलक्ष्मण और धोनी का कॉम्बो

द्रविड़ के आउट होने के बाद पिच पर आए लक्ष्मण और धोनी ने भी शतक बनाए. वीवीएस लक्ष्मण को कोलकाता की पिच हमेशा रास आती है और उन्होंने इस मैच में भी इसे साबित किया.


वीवीएस लक्ष्मण ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडेन गार्डन पर अपनी नाबाद 176 रन की पारी के दौरान इस मैदान पर अपने रनों की संख्या 1217 पर पहुंचाई. इससे वह किसी एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर काबिज हो गए. लक्ष्मण ने इसके अलावा ईडन गार्डन पर पांचवां शतक जमाकर हैदराबाद के अपने सीनियर साथी मोहम्मद अजहरूद्दीन की बराबरी भी की.


कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपना आखिरी शतक फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडेन गार्डन पर ही बनाया था. इस बीच उन्होंने छह अर्धशतक बनाए और वह भी लक्ष्मण की तरह दो बार नाइंटीज में पहुंचने के बाद आउट हुए. लक्ष्मण और धोनी ने अपनी शतकीय पारियों के दौरान सातवें विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी की जो भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस विकेट के लिए नया रिकार्ड है.


Sachinमहाशतक से चुके सचिन

सचिन जहां एक तरफ अपने शतक से चूक गए वहीं दूसरी तरफ उन्होंने टेस्ट मैचों में 22 साल भी पूरे कर लिए. तेंदुलकर ने अपना पहला टेस्ट मैच 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेला था. इस तरह से उन्होंने आज टेस्ट क्रिकेट में 22 बरस भी पूरे किए. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 साल तक बने रहने वाले मात्र नौवें क्रिकेटर हैं. रिकार्ड इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स के नाम पर है जो 30 साल 315 दिन तक टेस्ट क्रिकेट में बने रहे.


Cricketगेंदबाजों का कहर और वेस्टइंडीज की पहली पारी

वेस्टइंडीज की पहली पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी. पहली पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे बढ़िया प्रदर्शन ब्रावो का रहा जिन्होंने 30 रन बनाए. वेस्टइंडीज की पहली पारी को तहस-नहस करने का श्रेय प्रज्ञान ओझा और उमेश यादव को जाता है. ओझा ने इस पारी में चार और यादव ने तीन विकेट लिए थे. साथ ही शादी के दूसरे दिन ही टेस्ट मैच खेलने वाले अश्विन को भी दो विकेट मिले थे.


वेस्टइंडीज की दूसरी पारी: संघर्ष के बाद भी हार

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में एक समय लगा कि शायद वेस्टइंडीज पारी की हार से बच जाए पर ऐसा हो ना सका. डेरेन ब्रावो, मार्लन सैमुअल्स और किर्क एडवर्ड्स ने अपनी बल्लेबाजी से मैच के रोमांच को बांधे रखा साथ ही चन्द्रपाल भी लग रहा था मैच का रुख बदलने के मूड में हैं पर ऐसा हो ना सका. डेरेन ब्रावो ने जहां 136 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं मार्लोन सैमुअल्स ने भी 86 रनों की अहम पारी से टीम का योगदान दिया. दूसरी पारी में किर्क एडवर्डस ने भी 60 रन बना कर भारत की जीत में रोड़ा उत्पन्न किया.


लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज की टीम चल नहीं पाई. भारत के लिए दूसरी पारी में उमेश यादव ने चार जबकि ईशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा व आर अश्विन ने दो-दो विकेट झटके.


मैन ऑफ द मैच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को चुना गया. लेकिन इस टेस्ट मैच ने आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट की घटती लोकप्रियता की तरफ भी इशारा किया है जो बेहद गंभीर है. अपने उत्साही प्रशंसकों के लिए मशहूर विश्व विख्यात ईडन गार्डन को पहले दिन खाली देखकर निराश इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टोनी ग्रेग ने इसे मुर्दाघर समान करार दिया. इस मैदान की क्षमता लाखों दर्शकों की है पर मैच देखने आए सिर्फ 15,000 लोग. हालांकि इसकी एक वजह मैच का सोमवार से शुरू होना भी है जिसकी वजह से दर्शक काम छोड़ मैच देखने नहीं आ सके.


अगला मैच मंगलवार 22 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा. इस मैच में भारत के पास वेस्टइंडीज को वाइट वॉश करने का अच्छा मौका होगा.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh