Menu
blogid : 7002 postid : 72

भारत बनाम वेस्ट इंडीज टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला

इंग्लैण्ड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद अब बारी है टेस्ट में अपना दम दिखाने की. भारतीय टीम का सामना अब होगा वेस्ट इंडीज के शेरों से. हालांकि वेस्ट इंडीज भी बांग्लादेश को हराकर पूरे जोश में हैं पर सब जानते हैं आजकल वेस्ट इंडीज की टीम में वह जादू नही रहा जिसके लिए टीम कभी जानी जाती थी. कमजोर मनोबल के साथ टीम लगातार कई पड़ावों पर हार का सामना कर चुकी है तो वहीं बड़ी टीमों के खिलाफ इसका प्रदर्शन भी अनुकूल नहीं रहा है.


वहीं दूसरी तरफ भारत बेशक इंग्लैण्ड के हाथों टेस्ट में बड़ी हार झेल कर आया हो पर उसका मनोबल किसी भी मायने में कम नही हुआ है. इसके उलट उसके हौशले बुलंद है. कई नए खिलाड़ियों के साथ टीम के अनुभवी खिलाड़ी चोट से वापसी करने जा रहे हैं. आइयें जानते हैं पूरी श्रृंखला से जुड़ी कुछ विशेष बातों पर.


Ind vs WIश्रृंखला का विवरण: छह नवंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेले जाने हैं. इसके साथ ही उसे पांच वनडे भी खेलने हैं.


पहला टेस्ट मैच छह नवंबर से दिल्ली में खेला जाना है. हालांकि रिकॉर्ड की निगाहों से यह मैदान भारत के लिए खास नहीं रहा है. फिरोजशाह कोटला में अभी तक दोनों टीमों के बीच जो छह टेस्ट मैच खेले गए हैं उनमें से दो वेस्टइंडीज ने जीते जबकि चार ड्रा रहे. सीरीज का अगला मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडेन गार्डस में होगा. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच आठ मैच खेले गए हैं जिनमें भारत ने एक और वेस्टइंडीज ने तीन में जीत दर्ज की है. तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 नवंबर से ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में होगा. इस मैदान पर वेस्टइंडीज ने चार टेस्ट मैच खेले हैं. उसने एक में जीत दर्ज की है जबकि बाकी तीन ड्रा रहे हैं.


इतिहास की नजर से (टेस्ट में ):

वेस्टइंडीज की टीम भारतीय सरजमीं पर 28 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.क्लाइव लायड और विव रिच‌र्ड्स जैसे दिग्गज बल्लेबाजों तथा एंडी राब‌र्ट्स, मैलकम मार्शल, माइकल होल्डिंग, वायने डेनियल जैसे गेंदबाजों के संन्यास लेने के बाद कैरेबियाई टीम के लिए भारत की पिचों पर खेलना आसान नहीं रहा है. यही वजह है कि वेस्टइंडीज की टीम भारतीय धरती पर 1983 के बाद टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. तब लायड की अगुवाई वाली टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की थी.


1983 के बाद वेस्टइंडीज की टीम तीन बार भारतीय दौरा कर चुकी है. इनमें से 1987-88 और 1994 की सीरीज जहां 1-1 से बराबर रही थी वहीं 2002 में भारत ने उसे 2-0 से शिकस्त दी थी. इस तरह से वेस्टइंडीज की टीम 17 साल से भारतीय धरती पर टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. वेस्टइंडीज ने भारत से आखिरी सीरीज 2002 में 2-1 से अपनी धरती पर जीती थी. इसके बाद भारतीय टीम उससे लगातार तीन सीरीज जीतने में सफल रहा है और इनमें से आखिरी दो सीरीज उसने कैरेबियाई सरजमीं पर जीती हैं. भारत ने हाल में विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करके तीन मैच की सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की थी.


India-vs-West-Indies-Seriesआमने-सामने

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वैसे अभी तक कुल 85 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से भारतीय टीम केवल 12 में जीत दर्ज कर पाई है जबकि 30 मैच में उसे हार मिली है. बाकी 43 मैच ड्रा रहे. जहां तक भारतीय सरजमीं का सवाल है तो इन दोनों टीमों के बीच भारत में अब तक 40 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से भारत सात मैच में विजयी रहा लेकिन 14 मैच में उसे हार भी झेलनी पड़ी जबकि 19 मैच का परिणाम नहीं निकला.


भारत-वेस्ट इंडीज टेस्ट मैच सीरीज

टेस्ट स्थान समय
पहला टेस्ट, 6 ननंबर, 2011दिल्ली, फिरोजशाह कोटला स्टेडियमसुबह नौ बजे से
दूसरा टेस्ट, 14 नवंबर,2011कोलकाता, इडेन गार्डस स्टेडियमसुबह नौ बजे से
तीसरा टेस्ट, 22 नवंबरमुंबई, वानखेडे स्टेडियमसुबह नौ बजे से


भारत-वेस्ट इंडीज वनडे मैच सीरीज


मैच स्थान समय
पहला वनडेबाराबाती स्टेडियम , कटक2.30 बजे दिन से
दूसरा वनडेवीडीसीए , विशाखापटनम2.30 बजे दिन से
तीसरा वनडेसरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा , अहमदाबाद2.30 बजे दिन से
चौथा वनडेहोल्कर स्टेडियम , इंदौर2.30 बजे दिन से
पांचवा वनडेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपक , चेन्नई2.30 बजे दिन से

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh