Menu
blogid : 7002 postid : 87

कोटला में लहराया जीत का झण्डा

टीम इंडिया ने कोटला टेस्ट मैच एक दिन से ज्यादा समय शेष रहते ही पांच विकेट से जीत लिया. जिस पिच को कुछ समय पहले बेकार कहकर एक तरफ कर दिया गया था उसी पिच ने आखिरकार चार दिन में ही टेस्ट मैच का नतीजा सामने ला दिया. चार दिन तक चले इस टेस्ट मैच में कुल 35 विकेट गिरे और रनों की भी खूब बरसात हुई. इस मैच में कई नए रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड बनते-बनते रह गए.


चौथे दिन ही मिली जीत

चौथे दिन की शुरूआत हुई तेंदुलकर की तेज तर्रार बल्लेबाजी से. उनकी बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि वह शतकों का शतक पूरा कर लेंगे लेकिन जब वह 76 रन पर खेल रहे थे तभी देवेंद्र बिशू ने गुगली पर उन्हें पगबाधा आउट कर दिया. उनकी इस पारी से भारत ने आसानी से 276 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. सचिन के अलावा द्रविड़, लक्ष्मण और सहवाग ने भी अपने बल्ले से रन उगले.


umesh yadav ऐसे रहा टेस्ट का हाल

टेस्ट प्लेयर नंबर 272

ऑफ स्पिनर आर आश्विन और तेज गेंदबाज उमेश यादव के वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को टेस्ट क्रिकेट में प्रदार्पण के साथ ही भारत की तरफ से टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या 272 पर पहुंच गई. इन दो नए खिलाड़ियों के प्रदार्पण के साथ अब दुनिया में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले कुल खिलाड़ियों की संख्या 2669 हो गई है. अब तक इंग्लैंड के सर्वाधिक 650 खिलाड़ी टेस्ट खेल चुके हैं. उसके बाद आस्ट्रेलिया [422], दक्षिण अफ्रीका [309], वेस्टइंडीज [292] और भारत का नंबर आता है.


इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 304 रन बनाए, जिसमें शिवनारायण चंद्रपाल का शानदार शतक शामिल था. भारत की ओर से प्रज्ञान ओझा ने पहली पारी में छह विकेट झटके थे. जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में महज 209 रनों पर ही सिमट गई. 95 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी कैरेबियाई टीम आर अश्विन की फिरकी में फंस कर 180 रनों पर ही सिमट गई. 276 रनों का पीछा करते हुए भारत ने आसानी से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.


Chanderpaulपहली पारी में वेस्टइंडीज के सितारे

पहली पारी में जब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एक के बाद एक ढेर हो रहे थे तब शिवनारायन चंद्रपाल [118 रन, 196 गेंद, 7 चौका, 2 छक्का] के शतक की बदौलत विंडीज बड़े स्कोर की ओर बढ़ा. ओझा ने कॅरियर की बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को दूसरे दिन 304 रनों पर समेट दिया.


Ashwinभारतीय स्पिनरों का जादू

पहली पारी में भारतीय स्पिनरों ने जादू कर दिया. प्रज्ञान ओझा ने जहां अपने कॅरियर का बेस्ट देते हुए 6 विकेट लिए वहीं पहला टेस्ट खेल रहे अश्विन ने भी तीन विकेट चटकाए. दोनों ने ही मिलकर 9 खिलाड़ियों को पहली पारी में पवेलियन भेजा.


वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का कहर

वेस्टइंडीज ने भी पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों को 209 रनों पर ही समेट दिया.


दूसरी पारी

अश्विन का कमाल

ऑफ स्पिनर आर आश्विन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को 47 रन देकर व छह विकेट लेकर भारत की तरफ से प्रदार्पण मैच में ही पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बने. इस तरह से वह मैच में 128 रन देकर नौ विकेट लेने में सफल रहे जो कि भारत की तरफ से प्रदार्पण मैच में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रिकार्ड नरेंद्र हिरवानी के नाम पर है, जिनके नाम पर 136 रन देकर 16 विकेट का विश्व रिकार्ड दर्ज है. दिलचस्प तथ्य यह है कि भारत की तरफ से अब तक जिन सात गेंदबाजों ने अपने प्रदार्पण टेस्ट मैच में पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है उनमें पांच स्पिनर शामिल हैं.


Sachin50_SL_8_11_2011महाशतक अभी भी है दूर

महाशतक की दहलीज पर खड़े मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे कर नया मुकाम हासिल कर लिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन 28वां रन बनाते ही क्रिकेट जगत में सबसे दुलर्भतम शिखर को भी छू लिया.


रिकार्ड 182वां टेस्ट मैच खेल रहे तेंदुलकर दुनिया में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे किए. वह 12 हजार, 13 हजार और 14 हजार रन की दहलीज पर पहुंचने वाले भी दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. तेंदुलकर का घरेलू सरजमीं पर यह 80वां टेस्ट मैच हैं. उन्होंने घरेलू मैचों की 132 पारियों में 6582 रन बनाए हैं. विदेशी सरजमीं पर उन्हें 102 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है, जिनकी 168 पारियों में उनके नाम पर 8,418 रन दर्ज हैं. तेंदुलकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अभी तक 12,571 रन बना चुके हैं, जो टेस्ट रिकार्ड है.


मास्टर बल्लेबाज के नाम अब टेस्ट में कुल 15,005 रन दर्ज हो चुके हैं. वनडे में उनके नाम कुल 18,111 रन दर्ज हैं. इस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल मिलाकर 33,116 रन सचिन के खाते में हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक पूरे करने के लिए केवल एक सैकड़े की दरकार है. टेस्ट मैचों में 51 और वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 48 शतक वह पूरे कर चुके हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh