Menu
blogid : 7002 postid : 1387616

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने ODI में एक ओवर में बनाए सबसे ज्यादा रन

जब एक ओवर में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने की बात आती है तो हमारे दिमाग में युवराज सिंह के 6 गेंदों में 6 छक्के की तस्वीर घूम जाती है। लेकिन ये बात तो रही टी20 मैचों की। वनडे क्रिकेट में ऐसा कौन सा भारतीय बल्लेबाज है जिसने एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाए हैं? जाहिर है कि बहुत से क्रिकेटप्रेमी इस सवाल के जवाब से वाकिफ नहीं होंगे। आज हम आपको ऐसे ही चार भारतीय बल्लेबाजों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंन वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाए।

coer


1. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने साल 2013/14 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलुरू में डोहार्टी के ओवर में कुल 26 रन बटोरे थे। रोहित ने इस दौरान शुरुआती दो गेंदों पर छक्का, चौका, तीसरी गेंद डॉट रही थी और अगली तीन गेंदों पर छक्का, चौका, छक्का जड़ा था। इस मैच में रोहित ने 209 रनों की पारी खेली थी। साथ ही टीम इंडिया ने मैच में एक बड़ी जीत हासिल की थी।


Watch-Rohit-Sharma-171-Runs-Batting-Video-Vs-Australia-1st-ODI-12th-Jan-2016-Match


2. वीरेंद्र सहवाग

भारत के वीरेंद्र सहवाग ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में एलएचडी दिलहरा के एक ओवर में 26 रन बटोरे थे। इस ओवर में सहवाग ने पहली दो गेंदों पर दो चौके, तीसरी गेंद पर छक्का और अंतिम तीन गेंदों पर तीन चौके लगाते हुए कुल 26 रन बटोरे थे।


552186-sachin-sehwag-fun


3. जहीर खान

जहीर खान ने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ तेज गेंदबाज हेनरी ओलंगा के ओवर में कुल 27 रन बटोरे थे। जहीर ने इस ओवर में कुल चार छक्के जड़े थे। वहीं एक रन दौड़ा था, जहीर ने इस तरह इस ओवर से कुल 25 रन बनाए थे। जहीर के इन चार छक्कों को आज भी याद किया जाता है। जहीर ने इस मैच में 11 गेंदों में 32 रन ठोक दिए थे।


zaheer-khan-indian-cricket-batting-1445760901-800


4. सचिन तेंदुलकर


gq-sachin-tendulkar


भारतीय मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम उन भारतीय बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल है जिनके नाम वनडे में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन ने यह रिकॉर्ड साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में बनाया था। सचिन ने इस मैच में 150 गेंदों में 186 रनों की पारी खेली थी और इस दौरान 20 चौके और तीन छक्के जड़े थे। इसी दौरान उन्होंने क्रिस ड्रम के एक ओवर में कुल 28 रन बटोरे थे।…Next


Read More:

कोई इंजीनियर तो कोई MBBS, इतने पढ़े लिखे हैं ये 6 भारतीय क्रिकेटर

दो विश्वकप जीत का हिस्सा रह चुके हैं श्रीसंत, जयपुर की राजकुमारी से की है शादी

अजहरुद्दीन ने डेब्यू मैच में लगाया था शतक, सलमान की गर्लफ्रेंड से की थी दूसरी शादी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh