Menu
blogid : 7002 postid : 1321849

अपने पहले ही मैच में जीरो पर आउट हुए थे ये क्रिकेटर, आज इन पर फिदा हैं लाखों फैन

हमेशा से कहा जाता है कि ‘आगाज अच्छा हो, तो अंजाम भी अच्छा ही होता है’

लेकिन ये परिभाषाएं कम और पूर्वाग्रह ज्यादा हैं. सच तो ये है अगर आगाज अच्छा नहीं होता लेकिन फिर भी आप टिके रहते हैं तो अंजाम आगाज से बेहतर ही होगा. क्रिकेट की दुनिया में भी कुछ ऐसे ही किस्से हैं.


cricket out

आज जिन क्रिकेटर्स को क्रिकेट की दुनिया का बादशाह कहा जाता है, उनका पहला मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं था. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सितारे अपने पहले मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे. आइए, एक नजर डालते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों पर.


1. शिखर धवन


dhawan-


शिखर धवन ने भारत के लिए पहला वनडे मैच साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 290 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने क्लाइंट मैके की पहली गेंद छोड़ने का छोड़ दिया था लेकिन अगली ही गेंद पर धवन क्लीन बोल्ड हो गए थे. मैके की ये गेंद लेंथ बॉल थी और वह उका ऑफ स्टंप ले उड़ी थी.

2. सुरेश रैना


raina


सुरेश रैना ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में वनडे में डेब्यू किया था. इस मैच में वो छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। लेकिन इस मैच में वो बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन लौट गए थे. उन्हें मुथैया मुरलीधरन ने आउट किया था.

3. वीवीएस लक्ष्मण


laxma


टेस्ट मैचों में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले लक्ष्मण ने वनडे में 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था. इस मैच में लक्ष्मण तेंदुलकर के 1 रन पर आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. इस मैच में लक्ष्मण ने तीन गेंदों का सामना किया था और बिना कोई रन बनाए माबांग्वा की गेंद पर आउट हो गए थे.

4. एमएस धोनी


Dhoni-2

साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत करने वाले एमएस धोनी इस मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजीकरने आए थे. धोनी इस मैच में तेजी से रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए थे. रन आउट होने से पहले उन्होंने सिर्फ 1 गेंद का सामना किया था और उनका 0 ही था.



5. सचिन तेंदुलकर

sachin 4


सचिन तेंदुलकर अपने पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे. सचिन ने अपना पहला वनडे मैच साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. पाकिस्तान ने इस मैच में 16 ओवरों में 87 रन बनाए थे…Next





Read More:

21 साल तक बैन हो गई थी ये क्रिकेट टीम, बर्बाद हो गए स्टार क्रिकेटर्स के कॅरियर

शिखर अपनी पत्नी से 10 साल छोटे हैं तो शोएब 18 साल बड़े, ऐसे हैं क्रिकेट के 6 कपल्स

21 गेंदों में 50 रन की आतिशी पारी खेलने वाले तूफानी ऑलराउंडर आगरकर, अब है कहां

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh