Menu
blogid : 7002 postid : 1393632

वो मैच जब गांगुली ने शर्ट उतारकर मनाया था जीत का जश्न, इस क्रिकेटर को इस अंदाज में दिया था जवाब

सौरव गांगुली क्रिकेट की दुनिया का ऐसा नाम जो किसी पहचान का मोहताज नहीं। क्रिकेट न देखने वाले लोग भी इस नाम से वाकिफ हैं। सौरव बेशक क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन उनसे जुड़े किस्से अभी भी क्रिकेट फैंस के बीच कहे-सुने जाते हैं। ऐसा ही किस्सा है, लॉर्ड्स में टी-शर्ट उतारने से जुड़ा हुआ। आज सौरव के जन्मदिन पर हम यह दिलचस्प किस्सा शेयर करेंगे- 

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal8 Jul, 2019

 

ganguly

 

 

‘टी-शर्ट उतारकर सेलिब्रेट करना सही नहीं’

 

 

sourav ganguly

 

 

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी आत्मकथा ‘ए सेंचुरी इज नॉट एनफ’ में उस दिलचस्प किस्से के बारे में बताया है। सौरव गांगुली ने साल 2002 में खेले गए नेटवेस्ट सीरीज का जिक्र किया। गांगुली के शब्दों में, ‘फाइनल मैच में जीत को लेकर टीम काफी उत्साहित थी और जहीर खान के विनिंग शॉट लगाते ही, मैं अपने आपको रोक नहीं सका। गांगुली ने कहा कि जीतने के बाद टी-शर्ट उतारकर सेलिब्रेट करना सही नहीं था। जीत का जश्न मनाने के लिए और भी कई तरीके थे।’

 

फ्लिंटॉफ को जवाब देने के लिए किया ऐसा

 

Sourav Ganguly1

 

दरअसल, गांगुली ने टी-शर्ट उतारकर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ को जवाब दिया था। गांगुली ने बताया था कि जब 2002 में इंग्लैंड की टीम भारत आई थी, तो एंड्र्यू फ्लिंटॉफ ने यह काम किया था। इसके बाद लॉर्ड्स में फाइनल मुकाबला जीतने के बाद मैंने भी कुछ ऐसा ही किया। हालांकि, इस घटना के बाद इसे लेकर काफी पछतावा हुआ और मैं आज तक इस बात का अफसोस कर रहा हूं। रियल लाइफ में मैं इस तरह का इंसान नहीं हूं। खुशी जाहिर करने के और भी तरीके थेलेकिन क्रिकेट का जुनून मुझ पर इस कदर हावी था कि मैंने फ्लिंटॉफ को उन्हीं के अंदाज में जवाब देना बेहतर समझा।

 

मुश्किल परिस्थितियों से निकलकर हासिल की थी जीत

 

Sourav Ganguly3

 

इंग्लैंड की टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत को वनडे सीरीज के फाइनल मुकाबले में हराया था। इसके बाद जब 2002 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी, तो वहां वो जीतने में कामयाब रही। इस मैच में मुश्किल परिस्थितियों से निकलकर भारतीय खिलाड़ियों ने जीत हासिल की थी। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 325 रन बनाए थे…Next

 

 

Read More:

दूसरे T20 में सीरीज बचाने उतरेगा भारत, मुकाबले के लिए टीम इंडिया में हो सकते है बड़े बदलाव

World Cup 2019: इन भारतीय क्रिकेटर्स का हो सकता है यह आखिरी विश्व कप

साउथ अफ्रीका के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, इंग्लिश काउंटी की तरफ दिखा

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh