Menu
blogid : 7002 postid : 1393660

मिताली ने अपनी इस ‘पसंद’ को छोड़कर चुना था क्रिकेट, 17 की उम्र में हुआ था भारतीय टीम में सेलेक्शन

भारत में जब बात क्रिकेट की होती है, तो फैंस का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है। यहां किसी अन्य खेल के मुकाबले क्रिकेट फैंस की संख्या बहुत ज्यादा है। वहीं, बात करें महिला क्रिकेट की, तो इसके प्रति दीवानगी ज्यादा तो नहीं है लेकिन वक्त के साथ लोगों का रुझान पहले से बढ़ा है। अपने दमदार खेल की बदौलत महिला क्रिकेट फैंस की संख्या में इजाफा करने का श्रेय जिन खिलाड़ियों को जाता है, उनमें से एक नाम मिताली राज का भी है। हाल ही में भारत की अनुभवी महिला बल्लेबाज मिताली राज ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की है। मिताली 2021 में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेलना चाहती हैं। ऐसे में मिताली सुर्खियों में है, आइए एक नजर उनसे जुड़ी खास बातों पर-

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal4 Sep, 2019

 

mithali3

 

 

बनना चाहती थीं क्‍लासिकल डांसर

 

View this post on Instagram

Your support has brought us to the @icc #wt20 semi-final. #JerseyKnowsNoGender 💪 Superb initiative by @uber_india The match starts at 5.30am tomorrow & we promise to play our hearts out. We hope you'll be up and cheering – let's bring the World Cup home together!

Mithali Raj (@mithaliraj) on

 

मिताली का जन्म राजस्‍थान के जोधपुर में 3 दिसंबर 1982 को एक तमिल परिवार में हुआ। इसके चलते उन्होंने बचपन में ही क्लासिकल डांस सीखना शुरू कर दिया। 10 साल की उम्र तक मिताली भरतनाट्यम में पारंगत हो गईं थीं। मिताली इसी में कॅरियर बनाने की सोचने लगीं थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिताली बचपन से आलसी थीं। उनके पिता चाहते थे कि बेटी एक्टिव बने, इसलिए उन्होंने मिताली को क्रिकेट खेलने के लिए कहा। 10 साल की उम्र में मिताली क्लासिकल डांस छोड़कर हाथ में बैट पकड़े मैदान में नजर आने लगीं।

 

17 साल की उम्र में भारतीय टीम में हो गया चयन

View this post on Instagram

At a recent event in Bangalore wearing @ritukumarhq accessories by @tribebyamrapali and footwear by @tresmode – styled by @kajribohra

Mithali Raj (@mithaliraj) on

 

 

इसके बाद उनकी डांस टीचर ने मिताली को क्रिकेट और डांस में से एक चुनने को कहा। मिताली के पिता भी क्रिकेट खेल चुके हैं। मिताली के अंदर क्रिकेट के जुनून को देखते हुए उनके माता-पिता ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। मिताली की मां ने उनके लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी। स्कूल में मिताली लड़कों के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस करती थीं। 17 साल की उम्र में मिताली का चयन भारतीय टीम में हो गया। मिताली ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि शुरुआत में मैंने सिर्फ पेरेंट्स की खुशी के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया था। मेरा पहला प्यार तो भरतनाट्यम ही था। एक बार मैंने सिविल सर्विस में भी कॅरियर बनाने के लिए सोचा।

 

 

इतने करोड़ की हैं मालकिन

 

View this post on Instagram

If the guys can do it, so can we. Here's my attempt at #SGAroundTheWood Challenge. I now nominate my team mates @Officialdeeptisharma @__vastrakarp11__ take it up. Let's see how you do it. #believe #become #SGCricket

Mithali Raj (@mithaliraj) on

 

मिताली राज को 21 साल की उम्र में भारतीय महिला टीम की कमान सौंप दी गई थी। मिताली किताबें पढ़ने की शौकीन हैं। हर मैच में बैटिंग करने जाने से पहले किताब पढ़ते हुए अपना नंबर आने का इंतजार करती हैं। हाल ही में वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी उन्‍हें ऐसा करते हुए देखा गया था। मिताली को खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए भारत सरकार द्वारा अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिताली का नेट वर्थ लगभग 10 करोड़ रुपये है। हालांकि, इसके बावजूद वे बेहद सिंपल लाइफ जीती हैं।…Next

 

Read More:

टीम इंडिया टेस्ट में टॉप पर कायम, ODI में नंबर एक की राह नहीं है आसान

विश्व कप 2019 के लिए टीम लगभग तय, लेकिन इस वजह से कोई भी हो सकता है बाहर : रोहित

‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ के आज तक नहीं टूटे ये रिकॉर्ड, आंकड़ों के सरताज हैं द्रविड़

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh