Menu
blogid : 7002 postid : 1352817

अपने बैट पर स्टीकर्स लगाने के इतने करोड़ लेते हैं भारतीय क्रिकेटर, जानें किसको मिलते हैं कितने

भारतयी क्रिकेटरों की बात करें तो उनके पास पैसे की कोई कमी नही है. भारतीय क्रिकेटर न केवल खले से बल्कि विज्ञापनों से भी खुब पैसा कमाते हैं, जिस वजह से वो दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में आते हैं. अक्सर आपने देखा होगा लोग उसी बैट से खेलना पंसद जिससे उनके स्टार खेलते है जैसे सचिन और विराट एमआरएफ की बैट से खलेत हैं वही बाकि क्रिकेटर भी अलग अलग ब्रांड को प्रमोट करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ये कंपनियां अपने बैट की ब्रांडिंग के लिए क्रिकेटर्स को करोड़ों रुपए देती है. आइए, हम जानते हैं उन क्रिकेटर्स के बारे में.


cover bat


1. विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस दौर के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक हैं. विराट कई सालों से एमआरएफ के साथ जुड़े हुए हैं और उन्हें अपने बैट पर एमआरएफ को जगह देने के लिए कंपनी करीब 8 करोड़ देती है.


Kohli_bat


2. एम एस धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी आज भी विज्ञापन जगह का मशहूर चेहरा हैं. धोनी को अपने बैट में स्पार्टन का स्टीकर लगाने के लिए 6 करोड़ रुपए मिलते हैं. इसके पहले धोनी स्पोर्टिंग कपंनी री बॉक के साथ जुड़े रहे थे जिसका स्टीकर उन्होंने कई सालों तक इस्तेमाल किया.


MSD


3. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के धाकड़ ओपेनर और उप कप्तान रोहित शर्मा नवंबर 2015 में CEAT कंपनी के साथ डील साइन की थी. रोहित अपने बैट पर CEAT का स्टीकर लगाने के लिए 3 करोड़ रुपए लेते हैं.


rohit-sharma



4. सुरेश रैना

बाएं हाथ के खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना ने अक्टूबर 2015 में CEAT कंपनी के साथ 3 साल की डील की थी. रैना अपने बैट पर CEAT का स्टीकर लगाने के लिए 2.5 करोड़ लेते हैं. हालांकि रैना लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं.


raina-


5. शिखर धवन

भारतीय टीम में लंबे से बौतर ओपनेर खेलने वाले शिखर धवन ने एमआरएफ कंपनी के साथ डील की है.


Shikhar-Dhawan

अपने बैट में स्टीकर लगाने के लिए वह 3 करोड़ रुपए लेते हैं. धवन के अलावा एमआरएफ का स्टीकर विराट कोहली और गौतम गंभीर भी लगाते हैं….Next


Read More:

धोनी समेत ये हैं दुनिया के 4 सबसे बेहतरीन विकेटकीपर

चैम्पियंस ट्रॉफी में विराट नहीं बल्कि इस देश के कप्तान है सबसे यंग, जानें 8 कप्तानों की उम्र

क्रिकेट इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे कम पारी में 100  छक्के

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh