Menu
blogid : 7002 postid : 1374299

इन 5 भारतीय क्रिकेटरों के लिए शादी रही लकी, लाइफ पार्टनर मिलने के बाद दमदार रहा प्रदर्शन

ऊपर ही गया है। भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो भारतीय क्रिकेटरों के लिए उनकी शादी लकी साबित ही है। लगभग हर क्रिकेटर के करियर में शादी के बाद उनका ग्राफ ऊपर ही गया है। तो चलिए जानते हैं उन क्रिकेटरों के बारे में।

cover


1. महेन्द्र सिंह धोनी

हमारे कैप्‍टन कूल की बात की जाए तो उनके लिए यह थोड़ा निराशाजनक रहा है। हालांकि ऐसा नहीं कि सभी प्रारूपों में ऐसा हुआ हो इसका सबसे अधिक प्रभाव उस प्रारूप पर पड़ा था जिससे कप्‍तान धोनी संन्‍यास ले चुके हैं। टेस्‍ट में उनका औसत 42.59 से गिरकर 34.42 रह गया। लेकिन अगर वनडे की बात की जाए तो उनके प्रदर्शन पर कोई खास असर नहीं पड़ा।


ms dhoni


2. अजिंक्य रहाणे

रहाणे ने वनडे में भी बेहतरीन प्रर्दशन किया है, साथ ही टेस्ट में भी उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है। रहाणे ने कोहली के न रहते हुए अच्छी तरह से टीम को संभाला था।



rahaneee


3. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 2015 में रितिका साजदेह से शादी की और शायद लेडी लक का लक और रोहित की मेहनत था जिसकी वजह से 2015 से पहले उनका जो औसत 33.18 था वह बढ़कर 57.60 हो गया। रोहित शर्मा अब वनडे और टी-20 के उप-कप्तान भी हैं। इसके साथ ही वो आईपीएल में मुंबई के कप्तान हैं और टीम को विजेता भी बनवा चुके हैं।



rohit



4. रिद्धिमान साहा

साहा को पिछले कुछ समय से जब भी टीम में जगह मिली है उन्होंने विकेट के पीछे भी अच्छा प्रर्दशन किया है और बल्ले के साथ भी अच्छा ओसत रहा है।


wriddhiman saha



5. आर अश्विन


aswin


भारत के स्पिन गेंदबाज अश्विन के औसत में बड़ी बढ़ोतर उनकी शादी के बाद हुई जहां शादी से पहले उनका औसत 14.22 था शादी के बाद यह बढ़कर 25.66 हो गया। साथी ही अश्विन टेस्ट में भी वनडे रैकिंग हासिल की है और वनडे में भी उनका प्रर्दशन भी अच्छा रहा।…Next



Read More:

वॉचमैन का बेटा बन गया ‘सर जडेजा’, मां की मौत के बाद नहीं खेलना चाहते थे क्रिकेट

इन 5 मौकों पर भारत ने 1 रन से जीता मैच, बेहद रोमांचक था मुकाबला

ये 5 बल्लेबाज हर तरफ खेल सकते हैं शॉट, जानें क्यों खास हैं ये खिलाड़ी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh