Menu
blogid : 7002 postid : 1351093

धोनी की कप्तानी में कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक ने किया था डेब्यू, आज हैं सुपरस्टार

महेंद्र सिंह धोनी यूं नहीं भारत के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में सबसे आगे हैं, धोनी ने क्रिकेट में भारत को कई खास मुकाम दिलवाए हैं. हाल ही में धोनी ने अपना 300वां वनडे खेला और 100 स्टंप करने वाले पहले विकेटकीपर भी बने. इस खास मौके पर विराट ने उन्हें सम्मान देते हुए कहा था कि, ‘आप हमेशा हम सबके कप्तान रहेंगे, हम में से अधिक लोगों ने आपकी कप्तानी के दौरान करियर शुरु किया था’. ऐसे में चलिए जानते हैं उन क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने धोनी की कप्तानी में खेला और आज एक शानदार मुकाम पर हैं.


cover MSD


1. विराट कोहली

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान कोहली भी धोनी की कप्तानी में सालों से खेल रहे हैं. कोहली और धोनी दोनों ही साल 2011 के विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं. साल 2008 में कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. आज वो खुद धोनी के कप्तान बने हैं, और धोनी उनके अंडर में खेल रहे हैं. इतने सालों में कोहली ने खुद को बेहतरीन तीरके से निखारा है और दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में गिने जाते हैं.



dhoni-kohli



2. रोहित शर्मा

2007 में हुए टी-20 विश्व कप में मौका दिया था, इसके साथ ही कई बार धोनी ने रोहित पर भरोसा किया और उनेक बुरे फॉर्म के दौरान उनका साथ दिया और टीम में बनाए रखा. रोहित उन बल्लेबाजों में से हैं जिसने वनडे में 200 रन का आकंड़ा पार किया है.


rohit



3. शिखर धवन

भारतीय टीम के ओपनरशिखर धवन उस वक्त टीम का हिस्सा रहे जब भारत के सलामी बल्लेबाज सहवाग और गंभीर की जोड़ी बेहद शानदार थी. लेकिन शिखर ने अपने शानदार खेले से अपनी जगह पक्की की, शिखर को साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ मैदान पर टेस्ट किया गया था. धोनी पर शिखर को बार-बार टीम में लेने की वजह से कई बार आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी. लेकिन शिखर ने खुद को साबित किया जिस वजह से आज वो एक खास मुकाम पर हैं.


shikhar



4. रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के मुख्य स्पीनर को तौर पर अपना नाम बनाने वाले जडेजा को पहचान वैसे तो आईपीएल में मिली. लेकिन भारतीय टीम में लाने का श्रैय धोनी को ही जाता है.


ravindar jadeja

जडेजा कई सालों तक एक साथ आईपीएल की टीम चेन्नई में भी साथ खेले थे...Next


Read More:

धोनी समेत ये हैं दुनिया के 4 सबसे बेहतरीन विकेटकीपर

चैम्पियंस ट्रॉफी में विराट नहीं बल्कि इस देश के कप्तान है सबसे यंग, जानें 8 कप्तानों की उम्र

क्रिकेट इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे कम पारी में 100 छक्के

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh