Menu
blogid : 7002 postid : 1389651

IPL में चलता है महिला एंकर्स का जादू, इस खिलाड़ी की पत्नी भी हैं मशहूर

वैसे तो आपने क्रिकेट को कमेंट्री बॉक्स में अक्सर मेल एंकर को ही देखा होगा, लेकिन आईपीएल ने क्रिकेट में ग्लैमर का तड़का लगाया। इस दौरान पहली बार कई सारी फीमेल एंकर ने अपना जलवा दिखाया, जिनमे से कुछ तो बेहद मशहूर हुई और बतौर होस्ट काम कर रही हैं। अबतक कई ग्लैमरस एंकर्स आईपीएल को होस्ट करती नजर आई हैं। साथ ही ये एंकर्स फील्ड पर मैच के दौरान खिलाड़ियों का इंटरव्यू भी करती हैं। आइए नजर डालते हैं आईपीएल की टॉप महिला एंकर और रिपोर्टरों पर जो पिछले आईपीएल की शोभा बढ़ा रहे हैं।

 

 

 

1. मियांती लैंगर

 

 

मियांती एक मॉडल हैं वो भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं। क्रिकेट के अलावा मियांती को फुटबॉल में भी काफी रूचि है। वो 2010 फुटबॉल वर्ल्ड कप के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स भी होस्ट कर चुकी हैं। मयंती ने 2011 क्रिकेट विश्व कप के दौरान क्रिकेट शो होस्ट किया और लोगों ने उन्हें पंसद किया था। मियांती स्टार स्पोर्ट्स से जुड़ी हैं, इस बार पहली बार वो आईपीएल में एंकरिंग करते हुए नजर आएंगी।

 

2. अर्चना विजया

 

 

अर्चना विजया ने एक महिला क्रिकेट एंकर के रूप में अपनी खास पहचान बनाई है। इसके साथ ही उनेहोंने ‘टूर डायरी फॉर एक्स्ट्रा कवर’ और ‘क्रिकेट मसाला मार के’ जैसे शो होस्ट किये. साथी ही आईपीएल में भी जलवा बिखेरा है।

 

3. रोशेल मारिया राव

 

 

रोशेल मारिया राव ने आईपीएल के छठें सीजन में क्रिकेट के मैदान और स्टूडियो में अपना जलवा दिखाया। क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा दिखाने से पहले फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी थी। इसके अलावा रोशेल ने मशहूर टीवी शो ‘बिग बॉस’ में भी हिस्सा लिया था, कई सिजन में दर्शकों को इस हॉट बाला का जलवा क्रिकेट के मैदान और स्टूडियो में देखने को मिला है।

 

4. करिश्मा कोटक

 

 

करिश्मा कोटक भी आईपीएल 2013 में क्रिकेट प्रज़ेंटर के रूप में दिखी थी, उनकी जोड़ी रोशेल के साथ मैदान पर देखी गई थी। मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाली करिश्मा भी रोशेल की तरह बिग बॉस क हिस्सा रह चुकी हैं।

 

5. शीबानी दांडेकर

 

 

शीबानी दांडेकर मशहूर एमटीवी वीजे हैं। इसके अलावा शीबानी AXN मेन 2, झलक दिखला जा सीजन 5 और आई कैन दैट जैसे कई बड़े शोज में नजर आ चुकी हैं। शिबानी ने आईपीएल में 2011 से लेकर 2015 तक एंकरिंग की थी।Next

 

 

Read More:

IPL की 5 बदकिस्मत टीमें, जो मजबूत होने के बावजूद खिताब पर नहीं जमा पाईं कब्जा

किसी ने एक तो किसी ने 3 बार जीता खिताब, ये हैं IPL की सबसे दमदार टीमें

IPL 2018: इस सीजन में सिर्फ 3 टीमों को छोड़कर 5 ने बदले कप्तान, जानें पूरी लिस्ट

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh