Menu
blogid : 7002 postid : 1387263

धोनी से होती थी इनकी तुलना, अब श्रीलंका में लेंगे उनकी जगह

श्रीलंका में 6 मार्च से होने वाली ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को श्रीलंका दौरे के लिए आराम दिया गया है। टीम के 6 मौजूदा खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं 6 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी टीम में वापसी हुई है। इनमें एक नाम है दिल्ली के ऋषभ पंत का, उन्हें इस दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम में जगह दी गई है। ऐसे में एक नजर ड़ालते हैं ऋषभ पंत के करियर पर।


cover


रोहित शर्मा संभालेंगे कमान

श्रीलंका दौरे जानें वाली टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे और इसके लिए उन्हें बेहद यंग टीम दी गई है। जिसमें घरेलू टूर्नामेंटों (सैयद मुश्ताक अली टी20 और आईपीएल) में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह दी गई है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट और रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन प्रदर्शन के दम पर दिल्ली के ऋषभ पंत एक बार फिर से टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।


rishabh-pant759


विकेटरकीपर-बैट्समैन ऋषभ पंत होंगे शामिल

श्रीलंका दौरे टीम में दो विकेटरकीपर-बैट्समैन शामिल किए गए हैं, जिसमें से ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है। इसके पहले पंत को पिछले फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी 20 सीरीज में शामिल किया गया था।  पंत ने आखिरी टी20 मैच जुलाई 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। लेकिन पंत टीम इंडिया की ओर से दो ही टी20 मैच में टीम इंडिया की ओर से हिस्सा लिया है, इसमें उन्होंने कुल 43 रन बनाए।


1499421979_virat-kohli-rishabh-pant-india-vs-west-indies


पंत ने 32 गेंदों में जड़ दिया था शतक

मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट में ऋषभ पंत ने जनवरी 2017 में ताबड़तोड़ शतक जड़ा था। इसके साथ ही उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, पंत ने 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। क्रिस गेल के बाद यह टी-20 क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक है। दूसरा सबसे तेज शतक जड़ कर ऋषभ पंत ने इस लिस्ट में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।


is-rishabh-pant-a-worthy-successor-to-ms-dhoni-for-india2-1492697035


धोनी से हो रही थी तुलना

ऋषभ पंत ने जब आईपीएल खेलना शुरु किया तो उनकी तुलना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से होने से लगी थी। बैटिंग और कीपिंग के कारण उन्हें धोनी का रिप्लेसमेंट तक कहा जाने लगा था। इस परफॉर्मेंस के बाद लग रहा था कि उन्हें जून 2017 में हुई इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इडिया में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।


rishabh-pant-m


1.9 करोड़ रुपए में बिके थे ऋषभ

IPL 2016 में 10 लाख की बेस प्राइस वाले ऋषभ को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1.9 करोड़ रुपए की कीमत पर खरीदा था और अगले सीजन में भी उन्हें रिटेन किया था। ऋषभ ने भी दिल्ली को निराश नहीं किया था। बेहतरीन विकेटकीपिंग के साथ-साथ उन्होंने दोनों सीजन में 24 मैचों में 564 रन बनाए थे। इसमें उनका टॉप स्कोर 97 रन रहा था।…Next



Read More:

कोई इंजीनियर तो कोई MBBS, इतने पढ़े लिखे हैं ये 6 भारतीय क्रिकेटर

दो विश्वकप जीत का हिस्सा रह चुके हैं श्रीसंत, जयपुर की राजकुमारी से की है शादी

अजहरुद्दीन ने डेब्यू मैच में लगाया था शतक, सलमान की गर्लफ्रेंड से की थी दूसरी शादी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh