Menu
blogid : 7002 postid : 1391095

साउथम्पटन टेस्ट भारत के लिए करो या मरो, हो सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच कल साउथम्पटन में खेला जाएगा, भारत के लिए ये मैच बेहद अहम माना जा रहा है। दरअसल, अगर ये मैच भारत जीत जाता है तो सीरीज 2-2 के बराबर हो जाएगी और साथ ही भारत के पास सीरीज को जीतने का भी मौका रहेगा। लेकिन अगर टीम हार जाती है तो सीरीज जीतने का यहां से उसका सफर खत्म हो जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम के प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसे में चलिए एक नजर ड़ालते हैं, आखिर चौथे मैच में किनको जगह मिल सकती है, आखिर किस खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा।

Shilpi Singh
Shilpi Singh29 Aug, 2018

 

 

आर. अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन तीसरे टेस्ट के दौरान फिट नहीं थे और इस दौरान उन्हें मैदान से भी कई घंटो तक बाहर रहना पड़ा था। ऐसे में उनका चौथे टेस्ट में खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है, ऐसे में उनकी जगह रविंद्र जडेजा को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। बता दें जडेजा को इस टूर में अबतक खेलने का मौका नहीं मिला है। साल 2014 में जब भारत इंग्लैंड दौरे पर आ थी उस दौरान जडेजा ने इस मैदान पर पहली पारी में दो जबकि दूसरी में तीन विकेट हासिल किए थे।

 

 

मुरली विजय पर गिर सकती है गाज

टीम इंडिया के दोनों ही ओपनर शिखर और मुरली विजय दोनों ही अबतक कुछ खास शुरूआत भारत को नहीं दिला पाए हैं। ऐसे में अगर पृथ्वी शॉ को टीम में जगह दी जाती है तो दोनों ही ओपनर में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। मुरील विजय की खराब फॉर्म को देखकर लगता है कि टीम उन्हें चौथे टेस्ट में ड्रॉप कर सकती है और इस खबर पर लगभग मुहर लग सकती है।

 

 

मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव

तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी पिछले मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। हालांकि, उन्होंने कुछ खास विकेट निकाले थे। शमी ने नॉटिंघम टेस्ट की दोनों पारियों में शमी ने 134 रन खर्च कर सिर्फ दो विकेट निकाले थे। तीन टेस्ट की पांच पारियों में 332 रन देकर 8 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में पिच को देखते हुए शायद उमेश यादव को चौथे टेस्ट में मौका दिया जा सकता है।

 

 

केएल राहुल भी होंगे बाहर!

टी-20, वनडे और टेस्ट में राहुल लगातार फेल रहे हैं, टी-20 में शतक लगाने के बाद से ही उनका बल्ला खामोश हो गया। टेस्ट मे वो बड़ी पारियां खेलने में कामयाब नहीं रहे। ऐसे में शायद टीम उन्हें चौथे टेस्ट में ड्रॉप कर सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में 18 साल के पृथ्वी शॉ को जगह दिए जाने के बाद से ही उनकी चर्चा हो रही है। सोमवार को टीम के साथ प्रैक्टिस के दौरान जसप्रीत बुमराह ने उनको नेट्स पर गेंदबाजी की थी। इस दौरान कोच रवि शास्त्री और भरत अरुण सामने खड़े होकर बल्लेबाजी का अभ्यास करा रहे थे।…Next

 

Read More:

टीम इंडिया के पांच बड़े खिलाड़ी वनडे में हिट, लेकिन टेस्ट में हुए फेल

अफरीदी से मोहम्मद शमी तक, इन क्रिकेटरों के रहे हैं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स

एशिया के बाहर पिछले 5 सालों से फ्लॉप हैं धवन, बना पाए हैं केवल एक शतक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh