Menu
blogid : 7002 postid : 521

Football Facts: कभी जूते न होने की वजह से भारतीय टीम विश्वकप से बाहर हुई

footballफुटबॉल जिसे हम सॉकर के नाम से भी जानते हैं दुनिया में सबसे अधिक खेले जाने वाला लोकप्रिय खेल है. इस गेम के लिए जितना पागलपन और रोमांच यूरोप और साउथ अमेरिका के देशों में है उतना और कहीं नहीं है. आइए जानते हैं इस खेल से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जो आपमें इस खेल के प्रति रुचि पैदा करेंगे.


जब नमक ने बदल दी देश की तकदीर


1. आपको मालूम हो कि इस खेल को हम उत्तरी अमरीका में ‘सॉकर’ के नाम से जानते हैं. बाकी विश्व के सभी देशों में यह फुटबॉल के नाम से प्रचलित है.


2. अगर बात हम फुटबॉल मैदान की करें तो इसकी लंबाई 100 से 130 यार्ड है जबकि इसकी चौड़ाई 50 से 100 यार्ड है.


3. ऐसा माना जाता है कि पूरे मैच के दौरान एक सिंगल प्लेयर सात मील की दौड़ लगाता है.


4. आपको शायद मालूम न हो लेकिन यह बात सच है कि 80 प्रतिशत से ज्यादा सॉकर बॉल पाकिस्तान में बनाए जाते हैं.


महिला खेल की अगुआ ‘मैरीकॉम’


5. हर चार साल में इस खेल से जुड़े विश्वकप आयोजित किए जाते हैं. खेल को पसंद करने वाले लोगों के लिए यह मौका एक बहुत बड़े इवेंट जैसा है.


6. 1930 में पहला विश्वकप खेला गया. इसका खिताब मेजबान देश उरुग्वे ने अपने नाम किया. इस मैच को लगभग 300 लोगों ने स्टेडियम में बैठकर देखा.


7. फुटबॉल मैच का पहला लाइव कवरेज टेलीविजन पर 1937 में दिखाया गया. यह एक तरह का अभ्यास मैच था.


8. चिली के कार्लोस केजली ऐसे पहले फुटबॉल खिलाड़ी थे जिन्हें 1974 के विश्वकप प्रतियोगिता में रेड कार्ड दिखाया गया था.


9. 1950 के विश्वकप में भारतीय टीम को इस वजह से निकाल दिया गया क्योंकि खिलाड़ियों पास के जूते नहीं थे.


10. 1962 से 1996 तक यूरोपीय और दक्षिण अमेरिकी देशों ने विश्वकप का खिताब कहीं और जाने नहीं दिया.


Read:

धोनी ऐसे ही नहीं बने क्रिकेट के धुरंधर

सचिन से जुड़े कुछ रोचक रिकॉर्ड


Tag:Interesting football facts in hindi, football facts, Interesting football,  facts about Football, interesting facts about football, fun facts about football, facts about football, amazing facts about football, facts about soccer, facts about FIFA.



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh