Menu
blogid : 7002 postid : 1303519

सौतेली मां ने बदल दी इस क्रिकेटर की जिंदगी, आज दुनिया कर रही है सलाम

भारत में क्रिकेट सबसे बड़ा खेल है, लेकिन ये कुछ लोगों के लिए खेल से ज्यादा है. इस खेल से लोगों की भवनाएं जुड़ी हैं, लोग अपने पसंंदीदा क्रिकेटरों को पलको पर रखते हैं. कुछ समय पहले भारत दौरे पर इंग्लैंड की टीम आई थी और भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया था. लेकिन इस टेस्ट में कुछ ऐसे नाम भारतीय टीम को मिले हैं जिन्होंने अपनी मुश्किल राहों को सफलता में बदला है. उन्ही में से एक हैं जयंत यादव. जिनकी सफलता की कहानी हर किसी के लिए एक प्रेरणा है.


cover1


डेब्यू मैच में लिए थे 6 विकेट

जयंत यादव ने 2011 में 21 साल की उम्र में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. हरियाणा की तरफ से खेलते हुए उन्होंने गुजरात के खिलाफ 6 विकेट लिए थे और अपनी टीम को मिली बड़ी जीत में अहम रोल निभाया था. जयंत ने इस मैच में गुजरात के खिलाफ दोनों पारियों में 3-3 विकेट लिए थे.

बचपन में मां का निधन

जयंत महज 4 या 5 साल के ही थे, जब उनकी मां लक्ष्मी की प्लेन हादसे में मौत हो गई थी. उसके बाद उनके पिता ने ज्योति नाम की महिला से शादी की. पिता की दूसरी शादी के बाद जयंंत अपनी सौतेली मां के साथ ही रहते थे.


jayant-yadav_5

सौतेली मां भी हैं खिलाड़ी

जी हैं जयंंत की सौतेली मां ज्योति खुद खिलाड़ी रही हैं, तैराकी में उन्होंने काफी नाम कमाया है. उधर जयंत के पिता भी क्रिकेटर रहे हैं. सौतेली मां ने जयंंत को हमेशा आगे बढ़ने की प्ररेणा दी. उन्होंने हमेशा जयंत के खेल को सराहा और उसे मेहनत करने के लिए कहा. आपको बता दें जयंत की एक छोटी बहन भी है, जो पेशे से तैराक हैंं.


jayant1

सचिन के असली भाई नहीं हैं अजीत, उन्हें महान खिलाड़ी बनाने के लिए दी थी कुर्बानी

जर्सी पर छपा पहली मां का नाम

विशाखापत्तनम वनडे मैच में भारतीय टीम में स्पिनर जयंत यादव को शामिल किया गया. यह जयंत यादव का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था. इस मैच में जयंत यादव भी भारत के दूसरे खिलाड़ियों की तरह अपनी मां के नाम की जर्सी पहने हुए मैदान में उतरे. जयंत यादव की जर्सी पर ‘लक्ष्मी’ नाम लिखा हुआ था. यह उनकी जन्म देने वाली ‘मां’ थींं, जिनका निधन हो चुका है.


image

मैच के बाद कहा, ‘मां दिल में रहती हैं.’

जयंत यादव ने मैच के बाद कहा कि उनकी जर्सी पर गलत नाम छप गया था. ‘वो दोनों ही मेरी मां हैं मैं दोनों से बेहद प्यार करता हूं और कहा कि वह अपनी दूसरी मां को स्पेशल थैंक्स कहना चाहते हैं. जयंत ने अपने दिल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप हमेशा यहां हो’…Next


Read More:

500 रुपए की पानी की बोतल पीते हैं विराट, खुद को ऐसे रखते हैं फिट

शादी से पहले धोनी की पत्नी की ऐसी थी लाइफस्टाइल, पब और पार्टी का था जबर्दस्त शौक

क्रिकेट बैट स्टीकर्स से भी होती है कमाई!! विराट, धोनी और युवी लेते हैं इतने पैसे

500 रुपए की पानी की बोतल पीते हैं विराट, खुद को ऐसे रखते हैं फिट
शादी से पहले धोनी की पत्नी की ऐसी थी लाइफस्टाइल, पब और पार्टी का था जबर्दस्त शौक
क्रिकेट बैट स्टीकर्स से भी होती है कमाई!! विराट, धोनी और युवी लेते हैं इतने पैसे


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh