Menu
blogid : 7002 postid : 1313112

‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से भी ज्यादा है LED स्टंप्स की कीमत, इन्होंने किया इसका अविष्कार

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसे लगभग हर कोई देखता है और भारत में तो ये खेल खासा लोकप्रिय है. क्रिकेट के खेल में कितना पैसा है ये तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इस खेल का सबसे बड़ा खिलाड़ी यानि विकेट की कीमत कितनी है? क्रिकेट में जो LED स्टंप्स होते हैं उनका आविष्कार किसने किया और इनकी कीमत कितनी है? ये विकेट जब भी गिरता है, तो एक खेमा खुश होता है, वहीं दूसरा खेमा दुखी होता है.


cover stump


किसने किया LED स्टंप्स का आविष्कार

सालों पहले जो स्टंप्स क्रिकेट में चलते थे, वो बेहद साधारण होते थे. पहले के स्टंप्स एक लड़की को काटकर सजाए जाते थे, लेकिन तकनीक की मदद से इसे सुधारा गया और अब क्रिकेट में LED स्टंप्स चलते हैं. आपको बता दें कि LED स्टंप का आविष्कार ऑस्ट्रलिया के ब्रॉन्टे एकरमैन में किया था और अब अफ्रीका की जिंग विकेट सिस्टम कंपनी LED स्टंप्स बनाती है.


cricket-led-stumps


मैन ऑफ द मैच से ज्यादा होती है स्टंप्स की कीमत

‘मैन ऑफ द मैच’ हर खिलाड़ी के लिए बेहद खास होता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड’ में दी जाने वाली राशि होती है 1 लाख रूपए और मैच में लगाए जाने वाले LED स्टंप्स उससे 28 गुना महंगे होते हैं.


led stump



विश्वकप में इतने लाख का था स्टंप

विश्वकप जिसे साल में 4 साल बाद खेला जाता है और इसमें हर साल करीब 12 से 13 टीमें हिस्सा लेती हैं. ऐसा माना जाता है कि पिछले विश्वकप में आईसीसी ने LED स्टंप्स पर करीब 50 लाख रुपए खर्च किये थे.


stump1


2013 विश्व कप में पहली बार किए गए थे इस्तेमाल

इन LED स्टंप्स को पहली बार 2013 के विश्व कप के दौरान आईसीसी ने अपनाया था. इससे पहले इन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मशहूर बिग बैश लीग में इस्तेमाल किया गया था. बिग बैश लीग में इसकी सफलता के बाद इसे 2013 में पहली बार इस्तेमाल किया गया था.


stumps001


Read: जब आखिरी बार मैदान में सिक्का उछालते नजर आए धोनी, हुआ ये सब


एक पूरा सेट आता है इतने लाख का

LED स्टंप्स फिलहाल वनडे और टी-20 में इस्तेमाल होते हैं, अंपायरिंग में मददगार इस टेक्नोलॉजी की वजह से ये स्टंप्स दुनिया के सबसे महंगे स्टंप्स होते हैं. ये पूरा सेट 40 हजार डॉलर यानि करीब 28 लाख रूपए का होता है.


bails


ये होती है खासियत

बेल्स में मौजूद माइक्रोप्रोसेसर भांप लेता है मूवमेंट. बेल्स के साथ स्टंप्स में होती हैं हाई क्वालिटी बैटरी. इसलिए जब भी गेंद बेल पर लगती है अपने आप भी उसमें लाल बत्ती जल जाती है.


stumps



इसलिए इतने महंगे होते हैं स्टंप्स

स्टंप्स के सेंसर की एक्युरेसी ऐसी होती है कि ये सेकेंड के 1000वें हिस्से में ही हरकत पता कर लेता है. बेल्स के साथ स्टंप्स में होती हैं हाई क्वालिटी बैटरी. एक बेल की कीमत एक आईफोन के बराबर होती है. ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक से बनीं बेल्स बॉल की हल्के से हल्के टच को भी पता कर लेती है…Next


Read More:

कभी खेत में पिच बनाकर गेंदबाजी करते थे ये क्रिकेटर, कोहली से है इनका खास रिश्ता

कोई वॉचमैन तो कोई दुकान में करता था काम, ऐसी थी करोड़ों कमाने वाले इन क्रिकेटर की लाइफ

विश्व विजेता टीम के इस क्रिकेटर ने की थी 4 बार आत्महत्या की कोशिश, आज हैं एक बड़े खिलाड़ी

कभी खेत में पिच बनाकर गेंदबाजी करते थे ये क्रिकेटर, कोहली से है इनका खास रिश्ता

कोई वॉचमैन तो कोई दुकान में करता था काम, ऐसी थी करोड़ों कमाने वाले इन क्रिकेटर की लाइफ

विश्व विजेता टीम के इस क्रिकेटर ने की थी 4 बार आत्महत्या की कोशिश, आज हैं एक बड़े खिलाड़ी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh