Menu
blogid : 7002 postid : 1392371

IPL 2019: निलामी में हनुमा विहारी और ईशान पोरेल समेत इन नए खिलाड़ी पर रहेगी नजर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 से पहले खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी। यह नीलामी एक दिन की होगी। इसके आयोजन स्थल में भी बदलाव किया गया है। इस बार आईपीएल की नीलामी बेंगलुरु की जगह जयपुर में होगी। बता दें कि आठ टीमों के पास नीलामी में बोली लगाने के लिए कुल 145 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि है। नीलामी से पूर्व पिछले महीने टीमों ने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की और इस दौरान कुछ बड़े नामों को रिलीज किया। नीलामी के लिए इस बार 1003 खिलाड़ियों ने अपना नामांकन कराया था लेकिन लीग की आठ टीमों ने छंटनी करके अब 346 खिलाड़ियों की सूची आईपीएल की कार्यकारी परिषद को सौंपी गई। ऐसे में चलिए जानते हैं उन क्रिकेटरों के बारे में जो इस बार आईपीएल में सबकी नजरों में रहेंगे और उनपर पैसों की भी बरसात हो सकती है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh17 Dec, 2018

 

 

1. हनुमा विहारी

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई भारतीय टीम में चुने गए हनुमा विहारी ने अंडर 19 विश्व कप से लेकर अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। विहारी ने 2017-18 रणजी सीजन में 94 की औसत से 752 रन बनाए। रणजी में बेहतर प्रदर्शन के बाद उन्हें ईरानी ट्रॉफी की टीम में रखा गया। जहां उन्होंने विदर्भ के खिलाफ 183 रन बनाए। देवधर ट्रॉफी में इंडिया-बी के लिए उन्होंने तीन मैच में 85.5 की औसत से 171 रन बनाए, वे दाएं हाथ से ऑफ स्पिन भी कर लेते हैं। उन्हें 50 लाख की बेस प्राइस लिस्ट में रखा गया है।

 

 

2. शिमरॉन हेटमेयर

हेटमेयर कैरेबियाई प्रीमियर लीग में छाए थे, दरअसल वो पिछले सीजन में तीसरे स्थान पर रहे थे सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची की। हेटमेयर ने टूर्नामेंट में 440 रन बनाए हैं और वो लंबे छक्के मारने में काफी तेज हैं। हेटमेयर ने भारत के दौरे पर अच्छा प्रर्दशन किया था, ऐसे में जाहिर है की उन्होंने सेलेक्चर का ध्यान अपनी तरफ खींचा होगा। खास बात ये है कि पांच वनडे सीरीज के पहले मैच में 109 और दूसरे में 94 रन बनाए। हेटमेयर को 50 लाख की बेस प्राइस लिस्ट में रखा गया है।

 

 

3. खैरी पिएरे

वेस्टइंडीज के एक और खिलाड़ी खैरी पिएरे पर सबकी नजरें होंगे। वेस्टइंडिज के खिलाड़ी कैरेबियाई प्रीमियर लीग अच्छा प्रर्दशन किया था। गेंदबाजी करने वाले पिएरे ने सीपीएल में 5.65 की औसत से रन दिए। पिएरे बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। टी-20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 136 का है। खास बात ये है कि पिएरे कैरेबियाई प्रीमियर लीग में वो शाहरुख खान की फ्रैंचाइजी ट्रिबागो नाइट राइडर्स से खेलते हैं।

 

 

4. हार्डुस विलजोएन

दक्षिण अफ्रीका के विलजोएन ने यूएई में टी-20 लीग में बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए। इस मामले में वे स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (10 विकेट) से भी आगे रहे। उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.7 रहा। उन्हें 75 लाख की बेस प्राइस लिस्ट में रखा गया है।

 

 

5. ईशान पोरेल

 

 

इस साल अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य ईशान पिछली नीलामी में चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे, उन्होंने टूर्नामेंट में 13.16 की औसत से छह विकेट लिए थे। इस दौरान उनका औसत 3.56 का रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में चार विकेट लिए थे, उन्होंने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए 20.80 की औसत से 10 विकेट लिए। रणजी ट्रॉफी में भी उनके नाम 13 विकेट हैं। उन्हें 20 लाख की बेस प्राइस लिस्ट में रखा गया।…Next

 

Read More:

इस साल कोहली की कप्तानी में तीन देशों में जीत, 15 साल बाद एडिलेड में मिली जीत खास

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में भारत के लिए खराब रहा है रिकॉर्ड, नसीब हुई सिर्फ एक बार जीत

पहला टेस्ट जीतने के बाद 14 में से सिर्फ एक सीरीज हारी है टीम इंडिया, बना सकती है ये रिकॉर्ड

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh