Menu
blogid : 7002 postid : 1393476

विराट कोहली ने कहा खिलाड़ी अपने हिसाब से खलेंगे IPL, मैच का लुत्फ उठाने के हकदार

भारतीय खिलाड़ियों के विश्व कप से ठीक पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने से उन पर पड़ रहा काम का बोझ चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यह फैसला अपने साथियों पर छोड़ दिया है कि उन्हें इस टी20 टूर्नामेंट में कितने मैच खेलने हैं और कितने नहीं। वहीं, चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद पहले ही कह चुके हैं कि खिलाड़ियों पर पड़ रहे काम के बोझ को लेकर फ्रेंचाइजी से बात की गयी है, लेकिन कोहली ने कहा कि अपने कार्यभार को व्यवस्थित करना खिलाड़ी का काम है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh14 Mar, 2019

 

 

वर्ल्ड कप के लिए सभी चीजों पर निगरानी रखी जाएगी

कोहली ने कहा, ‘हमने खिलाड़ी को पूरी बुद्धिमता से काम लेने और फ्रैंचाइजी प्रबंधन को सूचित करने की जिम्मेदारी दी है। वे हमारे फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के संपर्क में रहेंगे। वर्ल्ड कप के लिए सभी चीजों पर निगरानी रखी जाएगी और इसमें कार्यभार भी शामिल है’।

 

 

वर्ल्ड कप 4 साल में एक बार आता है

कोहली ने कहा, ‘हम कोई ऐसा समय बताएंगे जहां खिलाड़ी आराम कर सकता है, वे निश्चित तौर पर इस मौके का फायदा उठाएंगे। वर्ल्ड कप 4 साल में एक बार आता है और आईपीएल हर साल होता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम टूर्नमेंट में खेलने को लेकर प्रतिबद्ध नहीं हैं। हमें अच्छे फैसले करने होंगे, इसकी जिम्मेदारी खिलाड़ी पर होगी। किसी को भी कोई निर्णय लेने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा’।

 

 

लंबे समय तक खेलते रहने का असर पड़ता है।

कोहली ने हालांकि इसके साथ ही कहा कि भारतीय टीम के लिए यह सत्र काफी व्यस्त रहा लेकिन टीम आत्मविश्वास से भरी है और खिलाड़ी आईपीएल का लुत्फ लेने के हकदार हैं। उन्होंने कहा, ‘लंबे समय तक खेलते रहने का असर पड़ता है। मैं इसके बहाना नहीं मान रहा हूं क्योंकि एक टीम के रूप में आप जो भी मैच खेलते हो उसमें आप से जीत की उम्मीद की जाती है। जब लंबा सत्र होता है तो आप उस पर विचार करते हैं, यह काफी व्यस्त सत्र रहा’।

 

 

प्रदर्शनने खुश हैं

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे हम खुश हैं। जिस तरह से खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया उस पर हमें खुशी है। हम जिस आत्मविश्वास को लेकर आगे बढ़े वह देखना अच्छा रहा। इस लिहाज से हम आईपीएल का लुत्फ उठाने के हकदार हैं’।…Next

 

Read More:

दूसरे T20 में सीरीज बचाने उतरेगा भारत, मुकाबले के लिए टीम इंडिया में हो सकते है बड़े बदलाव

World Cup 2019: इन भारतीय क्रिकेटर्स का हो सकता है यह आखिरी विश्व कप

साउथ अफ्रीका के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, इंग्लिश काउंटी की तरफ दिखा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh