Menu
blogid : 7002 postid : 1388122

IPL 11: ये 5 बल्लेबाज होंगे ऑरेंज कैप के प्रमुख दावेदार, भारतीयों का है दबदबा

आईपीएल का सिजन शुरु होने वाला है ऐसे में हर बल्लेबाज अपना दम दिखाने के लिए तैयार है। सीजन-11 की शुरुआत 7 अप्रैल से होने जा रही है। इसमें 8 टीमों के बीच 60 मुकाबले खेले जाने हैं। इस सत्र का फाइनल मुकाबला 27 मई को मुंबई में खेला जाएगा। ऐसे में जाहिर है कि हर बार की तरह ही बल्लेबाज अपनी पूरा दम दिखाएंगे और साथ ही ऑरेंज कैप की दावेदारी के लिए खुद को साबित करेंगे। ऐसे में सीजन-11 में भी कुछ धाकड़ बल्लेबाज इस रेस में प्रबल दावेदार हैं चलिए एक नजर ड़ालते हैं उनके रिकॉर्ड पर।

cover


1. विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भले ही अब तक खिताब न जीत पाई हो, लेकिन कोहली हर बार अपना कमाल दिखा ही जाते हैं। पिछले साल कोहली ने आईपीएल में शतक लगाए थे और 2016 में ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। इस दौरान उन्होंने कुल 973 रन बनाए थे। कोहली इस वक्त अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने 4 शतकों की मदद से 149 मैचों में कुल 4418 रन बनाए हैं।

204b6c212c8bcf1ed6bbb27506e26c75


2. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई ओपेनर डेविड वॉर्नर वनडे और टी20 के खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। साथ ही जब वो रंग में आते हैं तो गेंदबाज पानी भरता है, वॉर्नर ने हैदराबाद को अपनी कप्तानी में खिताब भी दिलाया है। सलामी बल्लेबाज वॉर्नर 2015 और 2017 में ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने 2016 में 848 रन बनाए थे। वॉर्नर ने आईपीएल के 114 मैचों में 3 सेंचुरियों की मदद से 4014 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 40 रहा है।

warner


3. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज भले ही इस सिजन में अच्छे दाम में न बिके हों, लेकिन वो ऐसे बल्लेबाज हैं जो जब अपने रंग में होते हैं तो गेंदबाज की खैर नहीं होती है। वेस्टइंडीज के इस धुरंधर बल्लेबाज को सीजन-11 में किंग्स इलेवन पंजाब ने भले ही 2 करोड़ में खरीदा हो लेकिन गेल ने 2011 और 2012 में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है। गेल आईपीएल के 101 मैचों में 12 बार नाबाद रहते हुए 5 शतक की मदद से 3626 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 175 (नाबाद) रहा है।


204b6c212c8bcf1ed6bbb27506e26c75


4. अजिंक्य रहाणे

रहाणे को एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने हैं और उन्हें 4 करोड़ में खरीदा गया था। रहाणे साल 2015 में ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर रहे थे। उस सीजन वह मात्र 22 रन के अंतर से इस कैप को हासिल नहीं कर सके थे। इसके अलावा साल 2012 में चौथे, जबकि 2013 और 2016 में टॉप-10 में शुमार रहे। रहाणे ने 111 आईपीएल मैचों में 1 शतक और 25 अर्धशतक की मदद से कुल 3057 रन बनाए हैं।

Rahane


5. सुरेश रैना

440966-csk-raina-dhoni-700


रैना भले ही भारतीय टीम से दूर चल रहे हों, लेकिन वो आईपीएल में चहेते स्टार के तौर पर माने जाते हैं। रैना गुजरात की तरफ से खेल रहे थे, लेकिन एक बार फिर से वो चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन खरीदा है।। रैना ने आईपीएल के सभी 10 सीजन खेले हैं। वह सीजन-9 और सीजन-10 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टॉप-10 बल्लेबाजों में शुमार रहे थे। वहीं 10 में से 6 सीजन में टॉप-5 में उनका नाम रहा है। रैना ने 161 मैचों में 1 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से कुल 4540 रन अपने नाम किए हैं।…Next


Read More:

कोई जैमी तो कोई बॉम्बें डक, ‘लीजेंड’ भारतीय क्रिकेटरों के ऐसे हैं निक नेम
IPL में इन 5 खिलाड़ियों ने ठोके हैं सबसे ज्‍यादा अर्धशतक, टॉप पर ये खिलाड़ी
कंट्रोवर्सी में भी कम नहीं हैं कोहली, जानें उनके कॅरियर के 5 ‘विराट’ विवाद

कोई जैमी तो कोई बॉम्बें डक, ‘लीजेंड’ भारतीय क्रिकेटरों के ऐसे हैं निक नेम

IPL में इन 5 खिलाड़ियों ने ठोके हैं सबसे ज्‍यादा अर्धशतक, टॉप पर ये खिलाड़ी

कंट्रोवर्सी में भी कम नहीं हैं कोहली, जानें उनके कॅरियर के 5 ‘विराट’ विवाद

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh