Menu
blogid : 7002 postid : 1390216

IPL 2018 में ओपनर्स के बल्ले से निकल रहे सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में है भारतीयों का जलवा

आईपीएल 2018 को दो क्वालीफायर मिल चुके हैं, हैदराबाद और चेन्नई दोनों ने क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि बाकि दो क्वालीफायरों के लिए लड़ाई जारी है, फिलहाल चार टीमें दूसरे और तीसरे स्थान के लिए जंग जारी है। इस लिस्ट में कोलकाता,पंजाब,मुंबई,राजस्थान और बैंगलोर शामिल है। इस साल के आईपीएल में कुछ मैचों को छोड़ दे तो बाकि सभी मैचों में बल्लेबाजों ने अपना खुब दम दिखाया है। खास बात ये है कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में 7 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन इस लिस्ट में 6 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो अपनी टीम के लिए ओपनर की भूमिका निभा चुके हैं। इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट पर अगर नजर डालें तो 6 ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम के लिए ओपनर करते हैं, तो चलिए एक नजर ड़ालते हैं उन क्रिकेटरों पर।

Shilpi Singh
Shilpi Singh16 May, 2018

 

 

1. राजस्थान रॉयल्स   

राजस्थान भले ही कल का मैच हार गई हो, लेकिन जोस बटलर अपने पूरे रंग पर हैं। जोश ने अबतक 155.24 स्ट्राइक रेट से 13 मैचों में 548 रन बनाए हैं, ऐसे में वो इस आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में हैं। जोस ने अबतक 52 चौके औऱ 21 छ्क्के लगाए हैं, इसी के साथ ही वो दो बार 90 के उपर का भी स्कोर कर चुके हैं।

 

 

2. लोकेश राहुल

पंजाब टीम के नए खिलाड़ी लोकेश राहुल ने बेहतरीन खेल दिखाया है, इस सिजन में राहुल ने सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। इसके साथ ही वो 12 मैचों में 161.75 स्ट्राइक रेट के साथ अबतक 558 रन बनाए हैं। राहुल ने शानादर बल्लेबाजी करते हुए अब तक 44 चौके और 29 छक्के लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट अबतक सबसे शानदार रहा है।

 

 

3. अम्बाती रायडू

चेन्नई सुपर किंग्स के नए धमाकेधार बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अपने खेल से सबको हैरान कर दिया। रायडू को इसी खेल की बदौलत भारतीय टीम में भी जगह मिली है, रायडू हर नंबर पर बल्लेबजी करने के लिए तैयार हैं, लेकिन बतौर ओपेनर वो बेहद कामयाब रहे हैं। रायडू ने पिछेले मैच में ही शतक लगाया है, रायडू अबतक 12 मैचों में 535 रन बनाए हैं। रायडू ने 152.86 स्ट्राइक रेट साथ 48 चौके लगाए हैं और 29 छक्के लगाए हैं। इस साथ ही वो दो बार अधर्शतक लगा चुके हैं और वो पर्पल कैप के भी हकदार रह चुके हैं।

 

 

4. विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तानी विराट कोहली हर साल आईपीएल में बेहतरीन प्रर्दशन ही करते हैं, इ साल भी उनका अच्छा खेल जारी है। कोहली ने अबतक 12 मैचों में 514 रन बनाए हैं 142.38 स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि कोहली ने अबतक कोई शतक बनाया है लेकिन वो एक बार 90 तक के स्कोर तक पहुंच चुके हैं और अबतक उन्होंने 50 चौके और 18 छक्के लगाए हैं। इसके साथ ही विराट ने अबतक 4 बार अर्धशतक लगाए हैं और 92 रन बनाए हैं।

 

 

5. सूर्य कुमार यादव

मुंबई की टीम भले ही इस वक्त प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है वहीं, इस दौरान भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने बेहतरीन प्रर्दशन किया है। सूर्य कुमार यादव ने अबतक 12 मैचों में 473 रन बनाए हैं, अबतक उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं और उनका 72 रन हाइयस्ट स्कोर है। सूर्य कुमार यादव ने 129.59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

 

 

 

 

6. शेन वॉटसन

 

 

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शेन उस लिस्ट में शामिल है जिन्होंने इस सिजन में शतक लगाया है। वॉटसन ने अबतक 12 मैचों में 424 रन बनाए हैं, 154.74 के स्ट्राइक रेट से। अबतक वॉटसन ने 33 चौके और 26 छक्के लगाए हैं, इसके साथ ही उन्होंने शतक लगातार अपने इस सिजन को खास बनाया है। शेन ने 2 बार अर्धशतक लगाया है और उनका स्ट्राइक रेट भी बेहतरीन रहा है।…Next

 

 

Read More:

आईपीएल के इन हीरो को भूले दर्शक, कभी मैदान पर चलता था जादू

IPL के स्टार गेंदबाज हुआ करते थे कामरान, अब करते हैं खेतों में काम

IPL में बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले 6 खिलाड़ी, जो आज तक नहीं ठोक पाए शतक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh