Menu
blogid : 7002 postid : 1390171

कभी टीम में नहीं मिलती थी जगह, आज है IPL का चैंपियन कप्तान

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस आईपीएल में शानदार खेल दिखाते हुए प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर जगह बनाई है, इतना ही नहीं अब ये टीम प्लऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। अब तक हैदराबाद ने कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें से 9 मैच उन्होंने जीते हैं औऱ 2 में हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद की कमान इस साल केन विलियमसन के हाथों में है। विलियमसन ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि शानदार कप्तानी से टीम को टॉप पर पहुंचाया है।  जिस टीम को उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए जाना जाता था उसने अकेले गेंदबाजी के दम पर विरोधी टीम की बोलती बंद कर रखी है। टीम के कप्तान केन विलियमसन सटीक रणनीति के दम पर जीत दर्ज कर रहे हैं।

Shilpi Singh
Shilpi Singh12 May, 2018

 

 

कप्तानी में सफल रहे हैं विलियसन

बॉल टैंपरिंग में एक साल के प्रतिबंध लगाए जाने के बाद हैदराबाद के नियमित कप्तान डेविड वार्नर से टीम की कप्तानी छिन गए। वार्नर की जगह केन विलियमसन को टीम की कमान सौंपी गई। केन की कप्तानी अब तक शानदार रही है, तीन लगातार लो-स्कोरिंग मैच में जीत दर्ज कर उन्होंने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है। इस सीजन टीम ने 11 मैच खेलकर 9 में जीत दर्ज की है और चेन्नई को पछाड़ते हुए पहले पायदान पर कब्जा जमा रखा है।

 

 

कभी नहीं मिलता था मौका, आज हैं चैंपियन कप्तान

साल 2015 में हैदराबाद की टीम से जुड़े केन विलियमसन को पहले सीजन महज 2 मैच खेलने मिला था। दूसरे सीजन में छह मैच में टीम की तरफ से मैदान पर उतरे। 2017 में भी उनको ज्यादा मौके नहीं मिले और सिर्फ 7 मैच में टीम का हिस्सा रहे।

 

 

रन बनाने में नंबर वन हैं विलियमसन

आईपीएल 2018 में केन हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यदा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 9 मैच में उनके बल्ले 50.57 की औसत से 354 बनाए हैं। इस वक्त टॉप रन बनाने वालों की लिस्ट में वो सातवें नंबर पर है।...Next

 

 

Read More:

आईपीएल के इन हीरो को भूले दर्शक, कभी मैदान पर चलता था जादू

IPL के स्टार गेंदबाज हुआ करते थे कामरान, अब करते हैं खेतों में काम

IPL में बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले 6 खिलाड़ी, जो आज तक नहीं ठोक पाए शतक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh