Menu
blogid : 7002 postid : 1389977

IPL 2018 के सबसे यंग कैप्टन बने श्रेयस, जानें अभी तक कैसा रहा है उनका सफर

श्रेयस अय्यर इस आईपीएल सीजन में सबसे कम उम्र के कप्‍तान बन गए हैं। उन्‍हें यह जिम्‍मेदारी दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के कप्‍तान गौतम गंभीर की ओर से कप्‍तानी छोड़ने के बाद मिली। दरअसल, बुधवार का दिन आईपीएल के लिए बड़ी खबर लेकर आया। इस सीजन में लगातार हार का सामना कर रही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी। उनकी जगह 23 साल के श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया। आइये आपको श्रेयस के अभी तक परफॉरमेंस के बारे में बताते हैं।

Avanish Kumar Upadhyay
Avanish Kumar Upadhyay26 Apr, 2018

 

 

2017 में टीम इंडिया में शामिल

श्रेयस अय्यर का जन्‍म मुंबई में हुआ है और उनकी उम्र 23 साल 141 दिन है। श्रेयस मुंबई की अंडर-19 टीम से खेल चुके हैं। साल 2014 के अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहे। साल 2017 में टीम इंडिया में शामिल हुए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की। पहला अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 मैच 1 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जबकि पहला वनडे 20 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। श्रेयस ने अभी टेस्ट मैच में डेब्‍यू नहीं किया है।

 

वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा रहा प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर ने अब तक कुल 6 वनडे और 6 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं। 6 वनडे में 22 चौके और 3 छक्‍कों की मदद से 210 रन बनाए हैं। 6 टी-20 में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 83 रन बनाए हैं। वनडे में दो अर्धशतक भी ठोका है, हालांकि अभी शतक नहीं बना पाए हैं। फर्स्ट क्लास मैच में श्रेयस ने साल 2014 में डेब्यू किया था। अब तक कुल 48 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 3989 रन बनाए हैं। इसमें सर्वाधिक स्कोर 202 रन का है।

 

 

आईपीएल में ऐसा है रिकॉर्ड

साल 2015 से श्रेयस लगातार आईपीएल खेल रहे हैं। आईपीएल इतिहास में श्रेयस अब तक 38 मैच खेल चुके हैं, जिसमें कुल 958 रन बनाए हैं। 2015 में 14, 2016 में 6, 2017 में 12 और इस सीजन में अब तक 6 मैच खेल चुके हैं। 9वां सीजन छोड़कर हर बार श्रेयस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बार की बात करें, तो श्रेयस 6 मैचों में 151 रन बना चुके हैं। इसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल हैं।

 

टॉप 4 में पहुंचने के लिए जीतने होंगे 7 मैच

श्रेयस को दिल्ली डेयरडेविल्स ने कप्तान बनाकर एक बड़ा दांव खेला है। हालांकि, श्रेयस के पास टीम को जीत की ओर ले जाने का मौका न के बराबर है। दिल्ली की टीम अब तक 6 में से 5 मैच हार चुकी है। अगर श्रेयस अगले 8 में से 7 मैच में जीत हासिल करने में कामयाब हो पाते हैं, तभी उनकी टीम को टॉप-4 में पहुंचने का कोई मौका मिलने की संभावना है। दिल्ली डेयरडेविल्स का अगला मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्‍या श्रेयस की कप्तानी में दिल्ली वापसी करने में कामयाब हो पाएगी…Next

 

Read More:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की जीत से IPL में बन गया एक बेहद खास रिकॉर्ड

डेटा लीक मामले से जुड़े वो 10 सवाल, जिन पर हकलाते नजर आए जुकरबर्ग!

बॉलीवुड के वो 5 स्टार्स, जो अपनी फिल्मों में खुद करते हैं एक्‍शन स्‍टंट!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh