Menu
blogid : 7002 postid : 1390344

आईपीएल को वो 9 बल्लेबाज जिन्होंने एक पारी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का सुरुर लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर छाया हुआ है। आईपीएल के इस सीजन में अब प्लेऑफ से सेमीफाइनल की रेस चल रही है। ऐसे में अब लीग के महज दो ही मैच बचे हैं, हर मुकाबले में मैदान पर रनों की बरसात हो रही है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी। हम आपको बताते हैं कि आईपीएल के इस सीजन के उन टॉप बल्लेबाजों के बारे में जो अब तक के टॉप स्कोरर रहे हैं एक पारी में।

Shilpi Singh
Shilpi Singh27 May, 2018

 

 

1. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने 14 मैचों खेले हैं, उनका स्ट्राइक रेट 173.60 का रहा है और इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक तथा एक शतक बनाए हैं। ऋषभ का बेस्ट स्कोर 128 रनों का हैं। ऋषभ ने यह कारनामा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में किया है। इस सीजन के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत ही हैं।

 

 

2. शेन वाट्सन

शेन वाट्सन ने 14 इनिंग्स में 145.03 के स्ट्राइक रेट से रन जुटाए हैं, उनका बेस्ट स्कोर 106 रनों का है। इस सीजन में वाट्सन ने दो अर्धशतक और एक शतक बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए एक मैच में वाट्सन ने 57 गेंदों का सामना कर 6 छक्के और 9 चौकों की मदद से यह बेमिसाल पारी खेली।

 

 

3. क्रिस गेल

किंग्स इलेवन पंजाब के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल, गेल वाट्सन के स्कोर से 2 रन पीछे रह गए। उन्होंने आईपीएल 2018 का पहला शतक बनाया था। गेल ने सिर्फ 58 गेंदों का सामना कर शतक बनाया था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए इस वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने 63 गेंदों का सामना कर नाबाद 104 रन बनाए।

 

 

 

4. अंबाती रायडू

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायडू का। अंबाती रायडू के लिए यह सीजन किसी सपने के साकार होने जैसा रहा, उन्होंने आईपीएल के 46वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 100 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 62 गेंदों का सामना किया और 7 चौके तथा इतने ही छक्के भी लगाए।

 

 

5. लोकेश राहुल

पंजाब के खिलाड़ी लोकेश राहुल ने 95 रनों की नाबाद पारी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली थी। हालांकि यह मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 15 रनों से हार गई थी। राहुल ने इस सिजन में 659 रन बनाए लेकिन उनका रन काम नहीं आया और उनकी टीम बाहर हो गई।

 

 

6. जॉस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जॉस बटलर का नाम इस फेरहरिस्त में राहुल के बाद आता है। इस सीजन में जॉस बटलर का भी बेस्ट स्कोर नाबाद 95 रन ही है। जॉस बटलर ने यह कारनामा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ एक मुकाबले में किया है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था।

 

 

7. रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का इस आईपीएल में बेस्ट स्कोर 94 रनों का रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा ने 52 गेंदों का सामना कर 94 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 213 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था और जवाब में रॉयल्स की टीम महज 167 रनों पर ढेर हो गई थी।

 

 

8. श्रेयर अय्यर

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी श्रेयर अय्यर ने इस सीजन के 26वें मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। श्रेयस अय्यर के छक्कों की बौछार से सजी इस 93 रन की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य रख दिया था। यह मैच दिल्ली डेयरडेविल्स ने 55 रनों से जीता था।

 

 

 

9.विराट कोहली

 

 

विराट को जॉस बटलर से कड़ी टक्कर मिली है। इस सीजन में विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 139.10 का रहा है। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 92 रनों का है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली ने 62 गेंदों का सामना कर 92 रन बनाए थे।…Next

 

 

Read More:

आईपीएल के इन हीरो को भूले दर्शक, कभी मैदान पर चलता था जादू

IPL के स्टार गेंदबाज हुआ करते थे कामरान, अब करते हैं खेतों में काम

IPL में बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले 6 खिलाड़ी, जो आज तक नहीं ठोक पाए शतक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh